नक्सल चीफ को ढेर कर जवानों का जोश हाई, हथियारों की प्रदर्शनी

छत्तीसगढ़ के जांबाज जवानों ने न सिर्फ नक्सलियों को करारा जवाब दिया, बल्कि जश्न का ऐसा रंग जमाया कि जंगल गूंज उठा! अबूझमाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने बसव राजू समेत 27 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Soldiers morale high after killing Naxal chief weapons exhibition held the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लाल आतंक के सरगना बसव राजू को ढेर करने के बाद छत्तीसगढ़ के जांबाज जवानों ने न सिर्फ नक्सलियों को करारा जवाब दिया, बल्कि जश्न का ऐसा रंग जमाया कि जंगल गूंज उठा! अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई इस ताबड़तोड़ मुठभेड़ में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के महासचिव बसव राजू समेत 27 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया। इसके बाद जवानों ने हथियार लहराते हुए नाच-गाना शुरू कर दिया और बरामद हथियारों की शानदार प्रदर्शनी लगाकर अपनी जीत का डंका बजाया।

ये खबर भी पढ़ें... रोड एक्सीडेंट पर घायल को इलाज के लिए डेढ़ लाख देगी सरकार, आयुष्मान में फ्री ट्रीटमेंट

2010 की सलगती याद और जवानों का जवाब

ये खबर भी पढ़ें... NDPS एक्ट में 4 आरोपियों को हुई जेल... कोडवर्ड में करते थे ड्रग्स की डीलिंग

याद कीजिए अप्रैल 2010 का वो काला दिन, जब ताड़मेटला में नक्सलियों ने CRPF के 76 जवानों को शहीद कर दिया था। उस हमले के बाद नक्सलियों ने हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर जश्न मनाया था और वीडियो जारी कर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की थी। लेकिन, जैसा कि कहते हैं, समय बड़ा बलवान है! अब 15 साल बाद जवानों ने उसी अंदाज में नक्सलियों को सबक सिखाया। ताड़मेटला, झीरम, और रानिबोदली जैसे खौफनाक हमलों के मास्टरमाइंड बसव राजू को ढेर कर जवानों ने साफ कर दिया कि अब "ईंट का जवाब पत्थर से" नहीं, बल्कि "ईंट का जवाब ईंट से" दिया जाएगा!

ये खबर भी पढ़ें... MMI हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने कलेक्टर ने भेजा नोटिस, जुर्माना भी लगा

1 करोड़ का इनामी नक्सली चीफ और उसका अंत

बसव राजू कोई छोटा-मोटा नक्सली नहीं था। 1 करोड़ रुपये का इनामी ये शातिर नक्सली नक्सल संगठन का महासचिव था, जिसके इशारे पर बस्तर में कई बड़े हमले हुए। लेकिन अबूझमाड़ में जवानों ने उसे और उसके 26 साथियों को जंगल में ही ढेर कर दिया। मुठभेड़ के बाद जंगल में बरामद हथियारों की प्रदर्शनी लगी, जिसमें बंदूकें, गोला-बारूद और नक्सलियों का सामान देखकर हर कोई दंग रह गया। जवानों ने न सिर्फ हथियारों का जखीरा बरामद किया, बल्कि जश्न में डूबकर लाल आतंक को चेतावनी दी कि अब उनकी खैर नहीं!

ये खबर भी पढ़ें... आंखें बंद करना मुहावरे का क्या अर्थ है... B.Ed की प्रवेश परीक्षा में पूछे ऐसे सवाल

जवानों का जश्न, वीडियो वायरल

मुठभेड़ के बाद जवानों का जोश देखते ही बनता था। हथियार लहराते हुए डीआरजी के जवान नाच रहे थे, गा रहे थे, और जीत का जश। 

 

soldiers | Naxal | chief | weapons | exhibition | Bijapur | बीजापुर 

छत्तीसगढ़ बीजापुर प्रदर्शनी हथियार जवान नक्सल Chhattisgarh Bijapur exhibition weapons chief Naxal soldiers