/sootr/media/media_files/2025/05/23/1OMn1AbTArHTgKplTJYh.jpg)
सरकार ने स्वास्थ्य से जुड़ी एक और योजना लांच की है। यह योजना एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। रोड एक्सीडेंट में घायल होने वाले लोगों का सरकार डेढ़ रुपए तक इलाज का खर्च उठाएगी। इसके अलावा आयुष्मान से जुड़े अस्पतालों में 7 दिन तक घायल का फ्री इलाज हो सकेगा। प्रदेश में 800 से ज्यादा अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े हुए हैं। यह योजना शुक्रवार से लागू हो गई है।
ये खबर भी पढ़िए...MMI हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने कलेक्टर ने भेजा नोटिस, जुर्माना भी लगा
लोगों के लिए बड़ी राहत
सरकार के मताबिक यदि किसी को सड़क हादसे में चोट लगती है तो उसे 1 लाख 50 तक का इलाज मिलेगा। अगर एक ही परिवार के 2 सदस्य घायल होते हैं तो उन्हें 3 लाख और 3 सदस्य घायल होते हैं तो 4 लाख 50 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। सरकार की कैशलेस स्कीम यानी 23 मई 2025 से लागू हो गई है। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं अस्पतालों में मिलेगा, जो आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत हैं।
ये खबर भी पढ़िए...आंखें बंद करना मुहावरे का क्या अर्थ है... B.Ed की प्रवेश परीक्षा में पूछे ऐसे सवाल
हादसे के बाद घायलों को नजदीकी पैनल अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां उन्हें पूरी तरह मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। अगर किसी घायल को जिस अस्पताल में ले जाया गया है। वहां विशेषज्ञ या जरूरी संसाधन मौजूद नहीं हैं, तो अस्पताल उसे तुरंत किसी सक्षम अस्पताल में रेफर करेगा। इसके बाद पोर्टल पर मरीज की जानकारी अपडेट करनी होगी, ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके।
हादसों में रायपुर सबसे आगे
छत्तीसगढ़ में हादसों की बात करें जनवरी से मई 2025 तक 6 हजार 390 सड़क हादसे हुए, जिनमें 2 हजार 969 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 हजार 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं रायपुर जिले में 650 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 221 लोगों की मौत हुई है, जबकि 436 लोग घायल हुए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...EX बॉयफ्रेंड ने युवती को किया किडनैप... बेल्ट से पीटा, सेक्स करने से कर रही थी मना
वहीं बिलासपुर (244 हादसे, 49 मौत) और दुर्ग (239 हादसे, 76 मौत) का नंबर आता है। कोरबा, बलौदा बाजार, महासमुंद और जशपुर जैसे जिलों में भी हादसों की संख्या और मौतों की दर काफी अधिक रही। दूसरी ओर, नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा जैसे आदिवासी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम हादसे और मौतें दर्ज की गईं।
ये खबर भी पढ़िए...Nautapa 2025 : शुरू होने जा रहा नौतपा... 47 डिग्री से भी अधिक होगा पारा
Road Accident | chhattisgarh road accident | CG News | cg news update | cg news today