Son killed his father in Korba : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने बेटे से पीने के लिए एक गिलास पानी मांगा था। इस पर बेटे ने बाप का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं बेटे ने इसे हादसा बनाने के लिए पिता को खटिया से नीचे गिरा दिया। फिर पड़ोसियों और पुलिस को पापा खटिया से गिर गए यह हादसा बताकर गुमराह किया। यह पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके के पटेलपारा का है।
ये खबर पढ़िए ...पीडीएस सिस्टम में लीकेज: एक रुपए वाला चावल 60 रुपए किलो में बिक रहा, पॉलिश के बाद लगता है ब्रांडेड
ये है पूरा मामला
दरअसल, पटेलपारा में 45 साल का मृतक असीम दास अपने परिवार के साथ रहता था। असीम की पत्नी पुष्पा दास और बेटी नीतू दास गुरुवार सुबह कुछ काम से बाहर गए हुए थे।
घर पर असीम दास और उसका 22 साल का बेटा आकाश था। असीम एक कमरे में खटिया पर सो रहा था। इसी दौरान उसने अपने बेटे आकाश से उसे एक गिलास पानी लाने को कहा।
बेटे ने पहले तो जवाब नहीं दिया फिर मना कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच कहा- सुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई होने के बाद आकाश ने पिता को गला घोंटकर मार दिया। असीम की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद उसका बेटा आकाश घबरा गया और अपने आप को बचाने के लिए वह पड़ोसियों के पास गया और कहने लगा कि, पापा खाट से नीचे गिर गए हैं। पड़ोसी घर पहुंचे और उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया।
ये खबर पढ़िए ...बीजेपी नेता रतन दुबे मर्डर केस, नक्सल क्षेत्रों में NIA की तलाशी, 9 लाख से ज्यादा कैश मिला
डॉक्टर को हुआ शक
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने जब असीम का चेकअप हुआ तो उस दौरान डॉक्टर को असीम के गले पर उंगलियों के निशान दिखे। इसके बाद डॉक्टर को शक हुआ। डॉक्टर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
असीम के घर में खून के छींटे दिखे। जिसके बाद बेटे से पूछताछ की गई तो उसने पिता की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये खबर पढ़िए ...लोकायुक्त ने दिए थे भ्रष्टाचार के मामलों में 12 अफसरों पर कार्रवाई के आदेश, विभागों में दबी फाइलें
पिता और बेटे दोनों को शराब की थी लत
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बाप और बेटा दोनों को ही शराब पीने की लत थी। हर दूसरे दिन दोनों के बीच लड़ाई और हथापाई होती रहती थी। पिछले दिन भी ऐसी ही झगड़े की आवाज आ रही थी।
/sootr/media/post_attachments/c64bea67270d136ee2e9d5561c45cf637b8348fdea090bdbb249f2f40b63676e.jpg)
आरोपी आकाश
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें