/sootr/media/media_files/2024/12/30/kG46XPnSCNWaWDbWsYnL.jpg)
ऐसा माना जाता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा गहरा रिश्ता मां के साथ बच्चों का होता है लेकिन, मां-बेटे के रिश्ते की एक खौफनाक कहानी जानकार आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बेटे ने अपनी ही मां की जान ले ली। बेटे ने परिवार के सदस्यों के सोते ही आधी रात मां को मौत के घाट उतार दिया।
शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब
मां से नफरत करता था बेटा
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सातैली मां की टांगी से वार कर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। आरोपी सौतेली मां को मौसी मां समझकर नफरत करता था। मामला जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम खुटगांव का है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त करते हुए आरोपी मुनेश्वर राम उम्र 40 साल निवासी खुटगांव पर धारा 103 बीएनएस का अपराध दर्ज किया है।
MLA कवासी लखमा जेल से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर, शराब घोटाला
टांगी से किया ताबड़तोड़ वार
पुलिस ने बताया कि उसकी पहली शादी ग्राम पेमला से हुई थी, जिसके तरफ से एक लड़का बच्चा मुनेश्वर राम पैदा हुआ, जो छोटा था दूध पी रहा था उसी समय उसकी पत्नी बच्चे एवं प्रार्थी को छोड़कर भाग गई और दुबारा वापस नहीं आई, तब प्रार्थी एतवारी बाई से दूसरी शादी किया।
आरोपी के पिता ने बताया कि, आरोपी सितम्बर 2024 में रायपुर से घर आया और एतवारी बाई को सौतेली मां समझकर वह पसंद नहीं करता था। और आखिरकार जब सब लोग रात का खाना खाकर सो रहे थे, आरोपी मुनुश्वर ने एतवारी बाई को टांगी से तीन घातक वार कर मौत की नींद सुला दिया।
नाराज गर्लफ्रेंड नहीं मानी तो...11वीं के स्टूडेंट ने दे दी अपनी जान
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us