सौम्या चौरसिया को नहीं मिली अंतरिम जमानत, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका खारिज

सौम्या चौरसिया ने बच्चों की परवरिश के आधार पर जमानत की मांग की थी। हाईकोर्ट ने सौम्या की जमानत अर्जी पर ED से जवाब मांगा है। जस्टिस एनके व्यास की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 10 जून के बाद रखी है।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
CG HC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Soumya Chaurasia interim bail plea Rejected : छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला ( chhattisgarh coal scam ) मामले और मनी लांड्रिंग केस ( money laundering case ) में जेल में बंद सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट ( Chhattisgarh High Court ) ने बड़ा झटका दिया है। हाई कोर्ट ने सौम्य चौरसिया की अंतरिम जमानत देने की याचिका को ख़ारिज कर दिया है। सौम्या चौरसिया ने बच्चों की परवरिश के आधार पर जमानत की मांग की थी। हाईकोर्ट ने सौम्या की जमानत अर्जी पर ED से जवाब मांगा है। साथ ही जस्टिस एनके व्यास की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 10 जून के बाद रखी है।

ये खबर पढ़िए ..उसे बलि चढ़ाने के लिए आती थी आवाज... पहले मुर्गे पर किया अभ्यास, फिर बेटे का ही...

सुनवाई के दौरन ED से मांगा जवाब 

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जस्टिस एनके व्यास की बेंच ने सौम्य चौरसिया की अंतरिम जमानत याचिका पर अगली सुनवाई तक ED के अधिकारियों से जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान सौम्या चौरसिया ने अपने बच्चों की परवरिश का हवाला देते हुए याचिका मंजूर करने की अनुरोध किया था। इस पर सुनवाई कर रही बेंच ने ED से जवाब मांगा और सुनवाई के लिए अगली तारीख 10 जून के बाद की दे दी।

ये खबर पढ़िए ..छत्तीसगढ़ हीटवेव अलर्ट : चलेगी जोरदार लू , 43 डिग्री के पार पहुंच रहा तापमान

ED की विशेष अदालत में लगाई थी याचिका

जानकारी के मुताबिक पूर्व की कांग्रेस सरकार में करोड़ों के कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया को मनी लांड्रिंग के केस में ईडी ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से सौम्या चौरसिया रायपुर के सेंट्रल जेल बंद हैं। इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया था। इससे पहले ही ईडी की विशेष अदालत में सौम्या चौरसिया की जमानत अर्जी खारिज हुई थी। इसके बाद सौम्या ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की।

ये खबर पढ़िए .. बंगाल में रेमल के डर से भोपाल में हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग, देशभर में 800 फ्लाइट कैंसिल

सौम्या चौरसिया की अंतरिम जमानत खारिज 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Chhattisgarh Coal Scam Soumya Chaurasia सौम्या चौरसिया Chhattisgarh High Court छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सौम्या चौरसिया की अंतरिम जमानत खारिज