/sootr/media/media_files/2025/01/15/8k8wcOFVjcI1EkE17cfD.jpg)
file photo
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने भक्तों के लिए संगम में डुबकी लगाने के लिए बड़ी व्यवस्था की है। दरअसल, संगम में डुबकी लगाने वाले भक्तों के प्रयागराज में रुकने-खाने की व्यवस्था निःशुल्क है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में राज्य के स्थानीय लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार है। यहां पर राज्य के लोगों के लिए ठहरने और भोजन करने की निःशुल्क व्यवस्था की है। छत्तीसगढ़ पवेलियन रेलवे स्टेशन के पास है।
मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा
कैसे पहुंचे छत्तीसगढ़ पवेलियन
छत्तीसगढ़ के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर 6 में स्थित है। यह ठीक बघाड़ा मेला के पास स्थित है जहां आने के लिए लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करना है। यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयाग है। सड़क अथवा हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते यमुना ब्रिज क्रॉस करके यहां पहुंच सकते हैं।
शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया
पहले अयोध्या अब प्रयाग
छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को रामलला के दर्शन के बाद प्रयाग के संगम में डुबकी लगवा रही है। पहले रामलला के दर्शन के लिए मुफ्त अयोध्या यात्रा शुरू की गई। अब महाकुंभ में स्नान के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन बना दिया गया। जल्द ही तीर्थदर्शन योजना शुरू हो रही है जिसमे बुजुर्गों को तीर्थ ले जाया जाएगा।
पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR
FAQ
1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस