सीएम के जिले में ही नसबंदी बंद... किसी भी अस्पताल में नहीं महिला सर्जन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। बाकि प्रदेश में क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सीएम साय के गृह जिले यानी जशपुर के किसी भी अस्पताल में महिला सर्जन नहीं है।

author-image
Marut raj
New Update
Sterilization stopped in CM Vishnudev Sai home district Jashpur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। बाकि प्रदेश में क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सीएम साय के गृह जिले यानी जशपुर के किसी भी अस्पताल में बताया जा रहा है कि महिला सर्जन नहीं है। इसका असर सीधे- जनसंख्या नियंत्रकण प्रोग्राम यानी नसबंदी पर पड़ रहा है। सीएम के गृह जिले में एक तरह से नसबंदी होना ही बंद हो गई है।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

पांच महीने में पहले रिलीव हुए डॉक्टर, नया कोई आया नहीं

जानकारी के अनुसार कई डॉक्टरों का ट्रांसफर कर उन्हें पांच महीने पहले जशपुर जिला अस्पताल से रिलीव कर दिया गया था। इनके बदले में सरकार ने 7 विशेषज्ञ डॉक्टरों की पोस्टिंग यहां पर की है, लेकिन इनमें से किसी भी डॉक्टर ने ज्वॉइनिंग नहीं दी है। नतीजा ये हो रहा है कि जिला अस्पताल में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद खाली हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर्स न होने का असर परिवार नियोजन कार्यक्रम पर भी पड़ रहा है। यहां पर महिला नसबंदी एक तरह से बंद ही हो गई है। यही हाल कमोबेश पुरुष नसबंदी का भी है।

प्रशासनिक गलियारों में दो आईएएस के प्रेम के चर्चे, इनमें एक शादीशुदा

नसबंदी शिविर ही नहीं लगाए जा सके

जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के पत्थलगांव सिविल अस्पताल और जशपुर जिला अस्पताल में नवंबर-दिसंबर माह में परिवार नियोजन शिविर आयोजित किए जाते हैं। इनमें महिलाओं की नसबंदी शिविर का भी आयोजन होता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साल 2024 में महिला नसंबदी के लिए लक्ष्य तय किया गया था। बताया जा रहा है कि मितानिनों ने लक्ष्य के अनुरूप नसबंदी के लिए महिलाओं को राजी भी करा लिया था, लेकिन नसबंदी शिविर का आयोजन ही नहीं हो पाया। इसकी मुख्य वजह जिले के किसी भी अस्पताल में महिला सर्जन का ना होना था।

जम्मू-कश्मीर से जुड़ेगा छत्तीसगढ़, दुर्ग से सीधे श्रीनगर तक चलेगी ट्रेन

1389 से गिरकर 12 रह गई नसबंदी केस की संख्या

जानकारी के अनुसार सालभर में सिर्फ 12 महिलाओं की नसबंदी हो सकी। इसके पहले साल 2023 में 1389 महिलाओं की नसबंदी हुई थी।

छत्तीसगढ़ में जमकर छलक रही दूसरे राज्यों की महंगी से महंगी शराब

सालपुरुष नसबंदी केस
202214
202326
202408
सालमहिला नसबंदी केस
2022266
20231363
202412

FAQ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था में कौन सी प्रमुख समस्या उत्पन्न हुई है ?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था में सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिले के किसी भी अस्पताल में महिला सर्जन नहीं हैं। इसके परिणामस्वरूप, महिला नसबंदी कार्यक्रम (परिवार नियोजन) लगभग पूरी तरह से बंद हो गया है।
जशपुर जिले में महिला नसबंदी शिविर आयोजित क्यों नहीं हो पाए ?
जशपुर जिले में महिला नसबंदी शिविर इस कारण आयोजित नहीं हो पाए, क्योंकि जिले के अस्पतालों में महिला सर्जन की कमी है। इसके साथ ही, विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद भी खाली हैं, जिनकी वजह से परिवार नियोजन कार्यक्रम में रुकावट आ रही है।
जशपुर जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए तय लक्ष्य पर किस कारण असर पड़ा ?
जशपुर जिले में परिवार नियोजन के लिए तय लक्ष्य पर असर पड़ा क्योंकि नसबंदी शिविर आयोजित नहीं हो पाए। मितानिनों ने महिलाओं को नसबंदी के लिए तैयार किया था, लेकिन शिविर की कमी और डॉक्टरों की कमी के कारण यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका।

सीएम विष्णुदेव साय Chhattisgarh CM Vishnudev Sai छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय Chhattisgarh sterilization scandal छत्तीसगढ़ नसबंदी कांड Jashpur News जशपुर न्यूज jashpur news in hindi नसबंदी sterilization Chhattisgarh Jashpur News छत्तीसगढ़ जशपुर न्यूज cm vishnudeo sai