मासूम पर कुत्तों का हमला , सिर की चमड़ी उखड़ी , 100 से ज्यादा जख्म

Street Dog Attack Raipur : कुत्तों के झुंड ने रोड पर खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया। इस दौरान साइकिल चला रहे छह साल के मासूम को कुत्तों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया।

author-image
Marut raj
New Update
Street Dog Attack Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Street Dog Attack Raipur : रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। राजधानी के दलदल सिवनी के आर्मी चौक में 6 साल के बच्चे पर झुंड में घूम रहे खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कुत्ते के हमले में बच्चे के सिर से चमड़ी तक निकल गई। शरीर पर 100 से ज्यादा छोटे-बड़े जख्म हो गए हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई


बच्चे को घसीटते हुए ले गए

जानकारी के अनुसार आर्मी चौक के पास बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। कुत्तों के अचानक हमला करने से बच्चे भागने लगे। उसी दौरान घर के बाहर साइकिल चला रहा 6 साल का वासु कश्यप रोड पर गिर गया। कुत्ते वासु को ही नोचने लगे और घसीटते हुए उसे सड़क के खाली प्लॉट में ले गए और वहां उसे नोचते रहे। इससे बच्चे के शरीर, हाथ, पैर, सिर, पीठ में गहरे जख्म हो गए।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और दुकान... लागू हुआ नया नियम



कुत्तों के आतंक को देख बच्चों ने वासु के पिता को घर जाकर बुलाया और पिता ने कुत्तों के झुंड से बच्चे को बाहर निकाला। इस दौरान बच्चा खून से बुरी तरह लथपथ था और उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रहवासियों ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में आवारा कुत्तों का आतंक लंबे समय से है। इस घटना के बाद नगर निगम को सूचित किया गया, लेकिन टीम मौके पर नहीं आई।

ये खबर भी पढ़ें... पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान

 

FAQ

रायपुर के आर्मी चौक में आवारा कुत्तों के हमले में 6 साल के बच्चे की हालत कैसी है ?
रायपुर के आर्मी चौक में आवारा कुत्तों के हमले में 6 साल के बच्चे की हालत नाजुक है। उसके शरीर पर 100 से ज्यादा छोटे-बड़े जख्म हुए हैं और उसके सिर से चमड़ी तक निकल गई है।
घटना के बाद बच्चे को कहां भर्ती कराया गया ?
घटना के बाद बच्चे को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुत्तों के आतंक के बारे में स्थानीय निवासियों का क्या कहना है ?
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में आवारा कुत्तों का आतंक लंबे समय से है, और इस घटना के बाद नगर निगम को सूचित किया गया, लेकिन टीम मौके पर नहीं आई।



ये खबर भी पढ़ें... बैरंग लौटा क्वीन्स क्लब को सील करने पहुंचा निगम का अमला...76 लाख बकाया

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज raipur news in hindi dog bite dog attack in cg dog attack in chhattisgarh Dog attack cg raipur news