/sootr/media/media_files/2025/02/19/K7JuvkhXMG7IzHXp8A10.jpg)
Street Dog Attack Raipur : रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। राजधानी के दलदल सिवनी के आर्मी चौक में 6 साल के बच्चे पर झुंड में घूम रहे खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कुत्ते के हमले में बच्चे के सिर से चमड़ी तक निकल गई। शरीर पर 100 से ज्यादा छोटे-बड़े जख्म हो गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई
बच्चे को घसीटते हुए ले गए
जानकारी के अनुसार आर्मी चौक के पास बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। कुत्तों के अचानक हमला करने से बच्चे भागने लगे। उसी दौरान घर के बाहर साइकिल चला रहा 6 साल का वासु कश्यप रोड पर गिर गया। कुत्ते वासु को ही नोचने लगे और घसीटते हुए उसे सड़क के खाली प्लॉट में ले गए और वहां उसे नोचते रहे। इससे बच्चे के शरीर, हाथ, पैर, सिर, पीठ में गहरे जख्म हो गए।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और दुकान... लागू हुआ नया नियम
कुत्तों के आतंक को देख बच्चों ने वासु के पिता को घर जाकर बुलाया और पिता ने कुत्तों के झुंड से बच्चे को बाहर निकाला। इस दौरान बच्चा खून से बुरी तरह लथपथ था और उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रहवासियों ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में आवारा कुत्तों का आतंक लंबे समय से है। इस घटना के बाद नगर निगम को सूचित किया गया, लेकिन टीम मौके पर नहीं आई।
ये खबर भी पढ़ें... पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... बैरंग लौटा क्वीन्स क्लब को सील करने पहुंचा निगम का अमला...76 लाख बकाया