छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर सख्त पाबंदी, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने परिसर में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। कोर्ट रूम में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चाहे वह बंद अवस्था में ही क्यों न हो, लाने की अनुमति नहीं होगी।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Chhattisgarh High Court the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने परिसर में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर द्वारा जारी ताजा आदेश के अनुसार, वादियों, पक्षकारों, अधिवक्ताओं और उनके सहायकों को कोर्ट रूम में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चाहे वह बंद अवस्था में ही क्यों न हो, लाने की अनुमति नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल पर 5.24 करोड़ इनकम टैक्स... हाई कोर्ट ने रद्द किया

कार्यवाही की रिकॉर्डिंग पर सख्त रोक

ये खबर भी पढ़ें... 20 साल के अनुभव के बावजूद शिक्षक को प्रशिक्षित नहीं मानने पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का सख्त रुख

इस आदेश में कोर्ट की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग पर भी सख्त रोक लगाई गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (न्यायालय कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग) नियम, 2022 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह प्रतिबंध सभी पर समान रूप से लागू होगा, जिसमें अधिवक्ता और उनके क्लर्क भी शामिल हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... आईपीएस नवनीत भसीन और अमित सांघी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जांच का आदेश रोका

दुरुपयोग की शिकायतों के बाद उठाया कदम

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने शिक्षिका के तबादले पर लगाई रोक, नए सिरे से होगी समीक्षा

हाई कोर्ट ने यह कदम हाल ही में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दुरुपयोग से संबंधित शिकायतों के बाद उठाया है। पहले केवल मोबाइल को साइलेंट मोड में रखने की हिदायत थी, लेकिन अब मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर इस सख्त नियम को लागू किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल ने सभी से इस आदेश का कड़ाई से पालन करने की अपील की है, ताकि कोर्ट की गरिमा और कार्यवाही की गोपनीयता बनी रहे। उल्लंघन करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का फैसला | छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर सख्त पाबंदी | Chhattisgarh High Court | Action of Chhattisgarh High Court | Strict ban on mobile and electronic devices in Chhattisgarh High Court

Chhattisgarh High Court छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का फैसला Action of Chhattisgarh High Court छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर सख्त पाबंदी Strict ban on mobile and electronic devices in Chhattisgarh High Court