बोर्ड एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट देंगे स्टूडेंट, ब्लू प्रिंट तैयार

CG Board Exam Mock Test 2025 : विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी परखने के लिए शिक्षा विभाग विद्यार्थियों का मॉक टेस्ट लेगी। इसे लेकर राज्य परियोजना कार्यालय (समग्र) ने निर्देश जारी कर दिया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Students mock test before board exam blue print is ready
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Board Exam Mock Test 2025 : विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी परखने के लिए शिक्षा विभाग विद्यार्थियों का मॉक टेस्ट लेगी। मॉक टेस्ट का आयोजन प्रदेशभर के 751 आत्मानंद, 341 पीएमश्री, सभी केंद्रीय विद्यालयों और 10 पोटा केबिन स्कूलों में मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर राज्य परियोजना कार्यालय (समग्र) ने निर्देश जारी कर दिया है। 


मॉक टेस्ट 6 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। समग्र ने मॉक टेस्ट के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के टाइम टेबल जारी कर दिए हैं। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वय समग्र शिक्षा को स्कूलों में मॉक टेस्ट आयोजित करने का निर्देश दिया है। टाइम टेबल के अनुसार ही स्कूलों मॉक टेस्ट आयोजित करने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस बार 5.71 लाख बच्चों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

20 जनवरी से प्री-बोर्ड शुरू

10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पूरा जनवरी परीक्षा में बीतने वाला है। प्रदेशभर के सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूलों मे प्रायोगिक परीक्षा व परियोजना कार्य 10 जनवरी से शुरू होगा। प्रायोगिक परीक्षा 31 जनवरी तक चलेगी। प्रायोगिक परीक्षा के बाद छात्रों की तैयारी परखने के लिए प्रदेशभर के स्कूलों में 20 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्री-बोर्ड परीक्षा के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा कार्यालयों में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं, इसके बाद 1 मार्च के मुख्य बोर्ड परीक्षा की शुुरुआत हो जाएगाी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है।

फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता

ब्लू प्रिंट करेगी मदद

स्कूल शक्षा विभाग ने सभी जिलों को 10 जनवरी तक 10वीं और 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश जारी किए हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा के माध्यम से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को ब्लू प्रिंट से परिचित कराया जाएगा, जिससे वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्लू प्रिंट के आधार पर कर सकें।

कवासी लखमा ED दफ्तर से बाहर आए, बेटे और बहू का संपत्ति की डिटेल मांगी

FAQ

मॉक टेस्ट कब आयोजित किया जाएगा, और कौन से स्कूल इसमें शामिल होंगे?
मॉक टेस्ट 6 जनवरी से 14 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर के 751 आत्मानंद स्कूल, 341 पीएमश्री स्कूल, सभी केंद्रीय विद्यालय और 10 पोटा केबिन स्कूल शामिल होंगे।
प्री-बोर्ड परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा की तिथियां क्या हैं?
प्री-बोर्ड परीक्षा: 20 जनवरी 2025 से शुरू होगी। प्रायोगिक परीक्षा: 10 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।
ब्लू प्रिंट छात्रों की तैयारी में कैसे मदद करेगा?
ब्लू प्रिंट छात्रों को बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्र के प्रारूप और पैटर्न से परिचित कराएगा। इससे छात्र महत्वपूर्ण विषयों पर फोकस कर सकेंगे और अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकेंगे।

देशी शराब बनाने वालों को मिलेगा बढ़ावा, मनपसंद एप के ग्राहकों की प्राइवेसी का खास ख्याल

cg news hindi बोर्ड एग्जाम की तैयारी CG board 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम बोर्ड एग्जाम न्यूज़ बोर्ड एग्जाम 10वीं के बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल cg news update CG News cg news today