हयात होटल के रूम नंबर 616 में चल रहा था ऐसा काम... गिरफ्तार

राजधानी रायपुर की होटल हयात में पुलिस ने छापेमारी की है। इस दौरान होटल के रूम नंबर 616 से IML ( International Masters League ) फाइनल मैच की टिकट ब्लैक में बेचते हुए पकड़ी गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Such work going on room number 616 Hyatt Hotel Raipur arrested the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजधानी रायपुर की होटल हयात में पुलिस ने छापेमारी की है। इस दौरान होटल के रूम नंबर 616 से IML ( International Masters League ) फाइनल मैच की टिकट ब्लैक में बेचते हुए पकड़ी गई। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।तेलीबांधा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि होटल हयात के 616 नंबर कमरे में अवैध काम हो रहा है।

Weather Update: हीट-वेव का अलर्ट जारी... 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा

कमरा नंबर 616 में पड़ी रेड

इस सूचना पर होटल हयात के कमरा नंबर 616 में रेड मारी गई। इस दौरान कमरे से IML ( International Masters League ) की टिकट ब्लैक में बेचते हुए पकड़ी गई। ब्लैक में टिकट बेचते हुए मौके से दो लोंगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी के बारे में जल्द ही क्राइम ब्रांच टीम पता लगा लेगी। मौके से ब्लैक टिकट और मोबाइल हैंडसेट जब्त किए गए है।

पड़ोसन के कुत्ते ने कांस्टेबल के बेटे को काटा... मां ने बचाई जान, FIR

उल्लेखनीय है कि इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स का फाइनल मैच रविवार के रायपुर में खेला जाएगा। मुकाबले का लाइव टेलिकास्‍ट कलर्स सिनेप्लेक्स (SD & HD) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर होगा। साथ ही मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो हॉटस्‍टार एप पर होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले 6:30 बजे होगा।

भूपेश बघेल बोले-बेटा नहीं जाएगा ED दफ्तर...शराब घोटाले में पड़ा था छापा

विधायक के दामाद की सड़क हादसे में मौत, शराब के नशे में पोल से टकराया

crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news होटल हयात cg crime news Hotel Hyatt raipur