सुकमा का बड़ेशेट्टी गाँव हुआ नक्सल मुक्त

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का बड़ेशेट्टी गाँव नक्सल मुक्त हो गया। सुकमा पुलिस ने गांव को नक्सल मुक्त करने की घोषणा की। गाँव मे सुरक्षा बलों का कैंप बना तो गांव के लोगों के नक्सलियों से सुरक्षा का बल मिला।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Sukma Badeshetti village became Naxal free the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का बड़ेशेट्टी गाँव नक्सल मुक्त हो गया। सुकमा पुलिस ने गांव को नक्सल मुक्त करने की घोषणा की। गाँव मे सुरक्षा बलों का कैंप बना तो गांव के लोगों को नक्सलियों से सुरक्षा का बल मिला। कैंप स्थापित होने के बाद कई वर्षों से यहां किसी प्रकार की कोई नक्सली वारदात नहीं हुई। गांव के 11 नक्सलियों के आत्मसर्पण करने के बाद यह गाँव नक्सल सदस्य मुक्त हो गया। 

ये खबर भी पढ़ें... बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर का झटका!

नक्सलियों ने अस्पताल भवन किया था ध्वस्त

नक्सलियों ने 2020 में यहां का अस्पताल भवन ध्वस्त किया था। उस समय इस मार्ग पर 50 से अधिक पेड़ गिरे थे और 40 से अधिक स्थानों पर रोड काटी गई थी। सुकमा जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर बसा यह गाँव पहले मुरुम के रास्ते हुआ करते थे। 

ये खबर भी पढ़ें... पहलगाम आतंकी हमला : राजधानी एक्सप्रेस से लौटेंगे छत्तीसगढ़ के पर्यटक

अब बन चुकी पक्की सड़क 

बड़ेशेट्टी गाँव अब पक्की सड़क बन चुकी है। बिजली-पानी की सुविधा भी गाँव तक पहुंच चुकी है। कुछ कार्य बाकी है वो भी कार्य प्रगति पर है। अब गाँव के विकास कार्य के लिए आने वाली राशि से सड़क, स्कूल भवन,अस्पताल भवनऔर ग्राम पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... CGPSC भर्ती घोटाले की जांच ED के हवाले

शहर जाकर सिख रहे जीवन जीने के तरीके

गाँव के सरपंच कलमु जोगा ने बताया कि इस गाँव मे पहले नक्सली वारदातें होती थी। गाँव मे कैंप स्थापित होने के बाद कई वर्षों से यहां किसी प्रकार की कोई नक्सली घटना नही हुई है। इसी गांव के रहने वाले 11 नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया तो इसके बाद गाँव नक्सल सदस्य से मुक्त हो गया। अब सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाएंगे। लोगों के आवागमन से अब गाँव के लोग भी शहरी क्षेत्र में जाकर जीवन जीने के तरीके सिख रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... धान के बीज की कीमत बढ़ी

Tags : Sukma | Village | Naxal | CG News | छत्तीसगढ़ की खबर 

CG News Naxal छत्तीसगढ़ की खबर Village गांव सुकमा Sukma