/sootr/media/media_files/2025/12/19/sukma-dsp-tomesh-verma-knife-attack-dantewada-old-enmity-the-sootr-2025-12-19-18-35-38.jpg)
Dantewada/Sukma: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सुकमा में पदस्थ DSP तोमेश वर्मा पर एक युवक और युवती ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
हमलावरों ने डीएसपी का सुकमा से दंतेवाड़ा तक पीछा किया और मौका पाकर उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में अधिकारी के चेहरे और गले पर गंभीर चोटें आई हैं।
पीछा कर दंतेवाड़ा पहुंचे हमलावर
जानकारी के मुताबिक, डीएसपी तोमेश वर्मा किसी विभागीय काम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय आए हुए थे। इसी दौरान दुर्ग के रहने वाले दो आरोपी रमाशंकर साहू और रजनिशा वर्मा उनका पीछा करते हुए सुकमा से दंतेवाड़ा पहुंच गए।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में जैसे ही अधिकारी अकेले मिले, आरोपियों ने चाकू निकाल कर उन पर हमला कर दिया।
सिर और गले पर गहरा वार, हालत खतरे से बाहर
हमले में डीएसपी वर्मा के सिर और गले के पास गहरा घाव हुआ है। घटना के तुरंत बाद उन्हें खून से लथपथ हालत में दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, अत्यधिक खून बहने के कारण वे काफी कमजोर हो गए थे, लेकिन प्राथमिक उपचार और टांके लगाने के बाद अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ऐसे समझें पूरी घटना
![]()
सुकमा डीएसपी तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा के में एक युवक और युवती ने चाकू से हमला कर दिया। दुर्ग के रहने वाले आरोपी, डीएसपी का सुकमा से पीछा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचे और मौका मिलते ही उनके चेहरे व गले पर वार किया। हमले में अधिकारी के चेहरे और सिर पर गहरी चोटें आई हैं; उन्हें तत्काल दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले की वजह दुर्ग कोर्ट में विचाराधीन एक पुराना केस बताया जा रहा है, जिसमें डीएसपी को सितंबर 2025 में दोषमुक्ति मिली थी; इसी खुन्नस में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। |
ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर में आदिवासी किसानों पर जानलेवा हमला, उत्तर प्रदेश के 9 आरोपी गिरफ्तार
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
प्रारंभिक जांच में हमले की वजह पुरानी रंजिश सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों और तोमेश वर्मा के बीच दुर्ग जिले की कोर्ट में काफी समय से एक कानूनी प्रकरण चल रहा था।
सितंबर 2025 में इस मामले में फैसला आया था, जिसमें डीएसपी तोमेश वर्मा दोषमुक्त (बरी) हो गए थे। माना जा रहा है कि कोर्ट के इसी फैसले और पुराने विवाद से नाराज होकर आरोपियों ने बदला लेने की नीयत से यह जानलेवा हमला किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई: आरोपी गिरफ्त में
वारदात के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और हमलावर युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया।
दंतेवाड़ा ASP आरके बर्मन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा- "युवक और युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला दुर्ग के किसी पुराने प्रकरण की रंजिश का लग रहा है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जल्द ही विस्तृत तथ्य सामने रखे जाएंगे।"
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/19/attack-on-dsp-2025-12-19-18-41-48.webp)