/sootr/media/media_files/2025/08/14/sukma-naxal-memorial-destroyed-explosives-recovered-the-sootr-2025-08-14-14-10-20.jpg)
Sukma Anti-Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के पामेड़ एवं तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादी विरोधी अभियान के तहत उड़तामल्ला जंगल में निर्मित माओवादी स्मारक को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई नक्सलियों की मनोबल तोड़ने और उनके गतिविधियों को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये खबर भी पढ़ें... Manpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई,दो शीर्ष नक्सल कमांडर ढेर
संयुक्त अभियान में शामिल टीमें और क्षेत्र
जानकारी के अनुसार, कोबरा 208, सीआरपीएफ 228 और जिला सुकमा से कोबरा 203 की संयुक्त टीमें माओवादी विरोधी अभियान के तहत गुंडराजगुड़ेम, बड़सेनपल्ली, मंगलतोर और उड़तामल्ला की ओर रवाना हुई थीं। अभियान के दौरान उड़तामल्ला के जंगल में निर्मित माओवादी स्मारक को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
हथियार और विस्फोटक बरामद
कोमटपल्ली के जंगल-पहाड़ी इलाके में तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़े-बड़े चट्टानों के बीच छिपाकर रखी गई माओवादी सामग्री बरामद की। इसमें शामिल हैं:
- भरमार बंदूक
- बीजीएल राउंड एवं रॉड
- बीजीएल पार्ट्स
- विस्फोटक निर्माण सामग्री (PEK, यूरिया, इलेक्ट्रिक वायर)
- एम्युनेशन पाउच
- विभिन्न आकार के प्रेशर कुकर (10, 5 और 3 लीटर)
- आरी ब्लेड, स्पीकर आदि
कैंप और ट्रेनिंग कैम्प को भी ध्वस्त किया
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों के अस्थायी कैंप और ट्रेनिंग कैम्प को भी ध्वस्त कर दिया। यह कदम नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने और क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में लिया गया है।
छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज sukma Maoist memorial
सुकमा में माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई
|
माओवादी स्मारक ध्वस्त सुकमा नक्सल कार्रवाई
क्षेत्र में सुरक्षा और गश्त जारी
सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में लगातार गश्त और सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। सुरक्षा बलों ने स्पष्ट किया है कि शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे भी जारी रहेगा।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧