CG News : कलाई पर राखी बंधते ही छलक उठे जवानों के आंसू

सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में जहां अक्सर गोलियों की आवाजे गूंजती रही हैं, वहां इस बार राखी के पवित्र धागों ने एक अलग ही माहौल बना दिया।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
sukma-raksha-bandhan-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में जहां अक्सर गोलियों की आवाजे गूंजती रही हैं, वहां इस बार राखी के पवित्र धागों ने एक अलग ही माहौल बना दिया। सुरक्षा के कड़े पहरे और तनावपूर्ण ड्यूटी के बीच, छात्राओं ने सुरक्षा बल के जवानों के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया।

थाल पर राखी लेकर कैंप पहुंची महिलाएं

रक्षाबंधन पर सुबह से ही गांव की महिलाएं और बच्चियां रंग-बिरंगी राखियां, तिलक की थाली और मिठाइयों के साथ सुरक्षा बल के कैंप पर पहुंची। इस दौरान जवानों के चेहरे पर घर-परिवार से दूर रहने का दर्द साफ झलक रहा था, लेकिन जैसे ही इन बहनों ने उनके हाथों में राखी बांधी, उनकी आंखों में खुशी और अपनापन छलक पड़ा।

पढ़ें: रक्षाबंधन पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधा: रायपुर रेल मंडल चलाएगा मेमू स्पेशल ट्रेन

'नहीं खली परिवार की कमी'

इस दौरान कई जवानों ने बताया कि वे सालों से अपने घर पर राखी के मौके पर नहीं जा पाए, लेकिन यहां उन्हें ऐसा लगा जैसे वे अपने ही परिवार के बीच हैं।

जवान भाईयों के कलाई पर बंधी राखियां

त्योहार की अहमियत उस दौरान और बढ़ गई जब बहनों ने बताया कि इस वर्ष सभी राखियां हमने अपने हाथों से तैयार किया ताकि हमारे सुरक्षा के लिए अपने घर तक नहीं पहुंचने वाले हमारे सुरक्षा कर्मी भाइयों के हाथों में राखी बांध कर उनकी राखी में बहनों की कमी को दूर कर सके। साथ ही छात्राओं ने बताया कि वो पहले से ही इन राखियों को तैयार कर रही थीं।

पढें: इस रक्षाबंधन सूर्य-शनि युति से बन रहा नवपंचम राजयोग, सभी 12 राशियों के लिए क्या होगा खास

सीमा पर तैनात जवानों को भेजी राखी

साथ ही इस साल सभी छात्राओं ने राखी बनाकर सीमा पर तैनात सेना के जवानों को भी राखियां भेजी हैं। क्यों कि वो भी देश की सुरक्षा में डटे होने के कारण, वह अपनी बहनों के पास नहीं पहुंच पाते, इसलिए हमने हाथों से तैयार किए गए राखी को सेना के जवानों को भेजा गया है।

पढ़ें: कैसे शुरु हुआ भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन, जानें इसका पौराणिक इतिहास

भावुक हुए जवान

राखी बंधवाते समय जवानों ने भी अपनी भावनाएं भी जाहिर कीं। इंस्पेक्टर कमलेश कुमार मीणा 74 वाहिनी ने कहा, “ड्यूटी के कारण कई सालों से घर जाकर राखी नहीं बंधवा पाए थे। लेकिन यहां बहनों ने जो प्यार और सम्मान दिया, वह हमेशा याद रहेगा, हम सदैव इस क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते है और आगे भी इनकी सुरक्षा करेंगे”।

पढ़ें: 297 साल बाद रक्षाबंधन 2025 में बन रहे ग्रहों के दुर्लभ संयोग, जानें इस बार राखी क्यों है खास?

प्यार और अपनेपन का अहसास

वहां मौजूद जवान महेंद्र बिष्ट ने बताया कि “हम भले अपने परिवार से दूर हैं, लेकिन इन बहनों के स्नेह ने हमें अपनेपन का अहसास कराया। इस राखी के धागे में हमें अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी और भी गहरी महसूस होती है'।

 

स्थानीय लोगों से मिलता है प्यार

नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में रक्षाबंधन पर्व से सुरक्षा बल और ग्रामीणों के बीच विश्वास और भाईचारा बढ़ता है। जहां एक तरफ जवान घर से मीलों दूर रहकर लगातार सर्दी, गर्मी और खतरे का सामना करते हैं, वहीं दूसरी ओर गांव की बहनें और माताएं उनकी कलाईयों पर राखी बांध कर स्नेह देती हैं।

Chhattisgarh News

 जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन | छात्राओं ने जवानों को बांधी राखी | Raksha Bandhan | raksha bandhan 2025 | The girl students tied Rakhi to the soldier | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज | CG News | cg news hindi | cg news hindi | Chhattisgarh

 

 

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सीजी न्यूज रक्षाबंधन राखी Raksha Bandhan सुकमा cg news hindi cg news hindi raksha bandhan 2025 जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन छात्राओं ने जवानों को बांधी राखी The girl students tied Rakhi to the soldier