छत्तीसगढ़ से दिल्ली के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन... रेलवे ने की घोषणा

गर्मी की छुट्टी भी लग गई है। दूसरी तरफ ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Summer special train run from Chhattisgarh to Delhi Railway announced the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Summer special train : शादी का सीजन चल रहा है। गर्मी की छुट्टी भी लग गई है। दूसरी तरफ ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। 

ये खबर भी पढ़िए...मन की बात में PM मोदी ने किया दंतेवाड़ा के विज्ञान केंद्र जिक्र

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने दुर्ग-लालकुआं के बीच 18 फेरों के लिए नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे-दुर्ग-रायपुर और बिलासपुर से जाने वाले करीब 34 हजार से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी। 

ये खबर भी पढ़िए...बीएड-डीएलएड-नर्सिंग में प्रवेश का आज आखिरी मौका, फटाफट करें आवेदन

समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत

रेलवे साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दुर्ग से 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19, 26 जून को चलेगी। इसी प्रकार लालकुआं से प्रत्येक शुक्रवार को 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून को चलेगी।

ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे कमांडो ने पास की UPSC की परीक्षा

यह दुर्ग से प्रत्येक गुरुवार को 10.45 बजे, रायपुर 11.20 बजे, उस्लापुर 1.20 बजे, पेंड्रारोड 2.55 बजे, अनूपपुर 3.40 बजे, शहडोल 4.20 बजे, उमरिया 5.14 बजे और दूसरे दिन शुक्रवार को 5.50 बजे लालकुआं पहुंचेगी। लालकुआं से प्रत्येक शुक्रवार की शाम 8.20 बजे, दूसरे दिन उमरिया 7.46 बजे पहुंचेगी।

ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा

FAQ

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए किस नई स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है और इसका उद्देश्य क्या है?
रेलवे ने दुर्ग-लालकुआं के बीच 18 फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों और शादी के सीजन में ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराना है।
समर स्पेशल ट्रेन की तारीखें और समय क्या हैं?
यह ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक गुरुवार को 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19, 26 जून को चलेगी। लालकुआं से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून को चलेगी। ट्रेन दुर्ग से 10:45 बजे चलेगी और लालकुआं शुक्रवार को 8:20 बजे पहुंचेगी।
समर स्पेशल ट्रेन के जरिए कितने यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी?
इस समर स्पेशल ट्रेन के जरिए दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर से जाने वाले करीब 34,000 से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी।

 

चलेगी स्पेशल ट्रेन | CG Railway | cg railways | cg railway update | Chhattisgarh Railway | Chhattisgarh Railway News

Chhattisgarh Railway News स्पेशल ट्रेन CG Railway cg railways Summer Special Train Chhattisgarh Railway चलेगी स्पेशल ट्रेन cg railway update