/sootr/media/media_files/2025/04/27/yDS9KQVYMlVdium2yhuF.jpg)
Summer special train : शादी का सीजन चल रहा है। गर्मी की छुट्टी भी लग गई है। दूसरी तरफ ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...मन की बात में PM मोदी ने किया दंतेवाड़ा के विज्ञान केंद्र जिक्र
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने दुर्ग-लालकुआं के बीच 18 फेरों के लिए नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे-दुर्ग-रायपुर और बिलासपुर से जाने वाले करीब 34 हजार से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी।
ये खबर भी पढ़िए...बीएड-डीएलएड-नर्सिंग में प्रवेश का आज आखिरी मौका, फटाफट करें आवेदन
समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत
रेलवे साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दुर्ग से 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19, 26 जून को चलेगी। इसी प्रकार लालकुआं से प्रत्येक शुक्रवार को 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून को चलेगी।
ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे कमांडो ने पास की UPSC की परीक्षा
यह दुर्ग से प्रत्येक गुरुवार को 10.45 बजे, रायपुर 11.20 बजे, उस्लापुर 1.20 बजे, पेंड्रारोड 2.55 बजे, अनूपपुर 3.40 बजे, शहडोल 4.20 बजे, उमरिया 5.14 बजे और दूसरे दिन शुक्रवार को 5.50 बजे लालकुआं पहुंचेगी। लालकुआं से प्रत्येक शुक्रवार की शाम 8.20 बजे, दूसरे दिन उमरिया 7.46 बजे पहुंचेगी।
ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा
FAQ
चलेगी स्पेशल ट्रेन | CG Railway | cg railways | cg railway update | Chhattisgarh Railway | Chhattisgarh Railway News