सूरजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: बेटे की मौके पर मौत, मां ने अस्पताल में तोड़ा दम

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, हादसा सोमवार को अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग के कप्सरा गांव के पास हुआ।

author-image
Harrison Masih
New Update
road accident in Surajpur Son died on the spot mother died in the hospital
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। हादसा सोमवार को अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग के कप्सरा गांव के पास हुआ, जब जरही नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत महिला उर्मिला नायक (उम्र लगभग 35 वर्ष) अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर माटीगुड़ा जा रही थीं।

ये खबर भी पढ़ें... जीपीएम में भीषण सड़क हादसा, कार में जिंदा जले 2 लोग, हडि्डयां तक हो गईं राख

तेज रफ्तार टैंकर बना काल

कप्सरा गांव के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि बच्चा मौके पर ही दम तोड़ बैठा, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

ये खबर भी पढ़ें... दमोह में कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर को ट्रक ने मारी टक्कर, एक मृतक का सिर ही हो गया गायब

घटनास्थल पर मातम, लटोरी पुलिस ने पकड़ा आरोपी

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। टैंकर चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया था, लेकिन लटोरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वाहन को जब्त कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... दमोह के हटा में सड़क हादसा, ट्रैक्टर और बोलेरो की टक्कर में 2 की मौत 3 घायल, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

नगर पंचायत के कर्मचारियों में शोक

उर्मिला नायक नगर पंचायत जरही में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थीं। हादसे की खबर मिलते ही नगर पंचायत कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों और स्थानीय निवासियों ने हादसे को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

पुलिस जांच जारी

भटगांव पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर करता है।

ये खबर भी पढ़ें... DAMOH:फिल्मी स्टाइल में हुआ सड़क हादसा, हवा में कई फिट ऊपर उछली कार, ट्रेक्टर के कर डाले दो टुकड़े

सूरजपुर सड़क हादसा | बेटे की मौके पर मौत | तेज रफ़्तार टैंकर | chhattisgarh surajpur news | chhattisgarh accident news

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

chhattisgarh accident news chhattisgarh surajpur news सूरजपुर सड़क हादसा बेटे की मौके पर मौत तेज रफ़्तार टैंकर