पुलिस भर्ती घोटाले में निलंबित आरक्षक बोला - अफसरों को बचा रही सरकार

राजनांदगांव जिले की पुलिस भर्ती में हुआ फर्जीवाड़ा मामला अब गरमा गया है। आरक्षक अनिल रत्नाकर के सुसाइड के बाद निलंबित आरक्षक संजीव मिश्रा ने तख्ती लेकर प्रदर्शन किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Suspended constable police recruitment scam said Govt protecting officers
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजनांदगांव जिले की पुलिस भर्ती में हुए फर्जीवाड़े और इसके बाद आरक्षक अनिल रत्नाकर के सुसाइड के मामले को लेकर रायपुर में पुलिस परिवार के निलंबित आरक्षक संजीव मिश्रा ने तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। वहीं गड़बड़ी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीबीआई जांच की मांग की है।

राजधानी के अंबेडकर चौक पहुंचे संजीव मिश्रा ने पूरी भर्ती प्रक्रिया और आरक्षकों पर हो रही कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा किया है। मिश्रा का कहना है कि किसी आरक्षक की इतनी हिम्मत नहीं होती कि वो मैदान में जाकर किसी कंपनी से भर्ती को लेकर इतनी बड़ी सेटिंग कर सके, जबकि उसी जगह टेंट में पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद होते हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हल्लाबोल... आज घेरेगी CM हाउस

सिपाहियों को भेजा गया जेल

मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाकर ही बनी थी। जिसमें पुलिस परिवार ने उनका साथ दिया था। आज जब राजनांदगांव में पुलिस भर्ती में भ्रष्टाचार की घटना हुई, तब केवल सिपाहियों पर आरोप लगाकर उनको जेल भेज दिया जा रहा है।

सिपाही अनिल रत्नाकर, जिसने आत्महत्या की और अपनी हथेली पर ही लिख कर ये खुलासा किया है कि मामले में पुलिस के बड़े अधिकारी शामिल है फिर भी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए पुलिस परिवार की तरफ से मैं मैदान में हूं।

निलंबित आरक्षक ने किया बड़ा खुलासा

निलंबित आरक्षक ने कहा कि भ्रष्टाचार में भर्ती के लिए पैसे देने वाले भी अपराधी हैं। उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन किसी भी अभ्यर्थी से अब तक सवाल नहीं किया गया। क्योंकि इससे बड़े अधिकारियों के नामों का खुलासा हो सकता है।

NEET स्टूडेंट का आखिरी मैसेज, लिखा- मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं..दे दी जान

FAQ

राजनांदगांव पुलिस भर्ती में हुए फर्जीवाड़े पर निलंबित आरक्षक संजीव मिश्रा का क्या आरोप है?
संजीव मिश्रा का आरोप है कि पुलिस भर्ती में हुई गड़बड़ी में केवल सिपाहियों पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि इसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि किसी सिपाही की इतनी हिम्मत नहीं होती कि वह इतनी बड़ी सेटिंग कर सके, जबकि भर्ती स्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।
आरक्षक अनिल रत्नाकर की आत्महत्या से जुड़े मामले में क्या खुलासा हुआ है?
आरक्षक अनिल रत्नाकर ने आत्महत्या से पहले अपनी हथेली पर लिखा था कि इस भर्ती घोटाले में पुलिस के बड़े अधिकारी शामिल हैं। इसके बावजूद अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में निलंबित आरक्षक संजीव मिश्रा ने आरोप लगाया कि सच्चाई को छिपाने की कोशिश की जा रही है।

गोवा में New Year Party करने जेब कर लें ढीली, टिकट की कीमत हुई दोगुनी

RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न

cg news in hindi छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती chhattisgarh news update पुलिस भर्ती Police recruitment scam पुलिस भर्ती घोटाला cg news update Chhattisgarh news today CG News cg news today Chhattisgarh News