गौठान की जमीन पर स्विमिंग पूल का अवैध निर्माण, डिप्टी CM - रायपुर कलेक्टर से की शिकायत

शिकायत में कहा गया कि अमितेश शुक्ल ने घर की दीवार गिराकर गोठान की भूमि पर स्विमिंग पुल बनवा लिया है I इस स्विमिंग पूल के आसपास निर्माण कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
गोठान की जमीन पर स्विमिंग पूल

गोठान की जमीन पर स्विमिंग पूल

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शिव शंकर सारथी @ Raipur. स्वर्गीय पंडित रविशंकर शुक्ल और स्वर्गीय पंडित श्यामाचरण शुक्ल दोनों ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं I पंडित रविशंकर शुक्ल के पोते पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल के पड़ोसियों ने अमितेश शुक्ल के स्विमिंग पूल को लेकर लिखित में शिकायत की है I लिखित में की गई शिकायत के मुताबिक, अमितेश शुक्ल ने घर की दीवार गिराकर गोठान की भूमि पर स्विमिंग पूल बनवा लिया है I इस स्विमिंग पूल के आसपास निर्माण कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है, यह आरोप खम्हारडीह के निवासियों का है। गौरव सिंह, कलेक्टर रायपुर ने अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने की बात कही है I

ये खबर पढ़िए..Chhattisgarh New Naxal Policy : नक्सलियों के सरेंडर के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का क्या है नया प्लान

स्विमिंग का मामला क्यों फूटा 

शुक्ल परिवार से दो लोग मुख्यमंत्री रहे हैं, अमितेश शुक्ल पंचायत मंत्री रहे हैं और साल 2018 से 2023 तक जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में थी I तब, राजिम विधानसभा सीट से अमितेश शुक्ल विधायक रहे I अमितेश शुक्ल का बंगला काफी पुराना है, जिन्होंने शिकायत की वो अमितेश शुक्ल के पड़ोसी हैं I बंगले की हद, गोठान के बारे में ग्रामीणों को पता है। इसीलिए ग्रामीण शिकायत के बाद जिला प्रसाशन और अमितेश शुक्ल को सीमांकन करवा लेने की चुनौती दे रहे हैं I जहां गोठान की जमीन है, उसके आसपास पुलिस थाना और अन्य शासकीय कार्यालयों का निर्माण भी होना है। "पुलिस थाना के लिए आरक्षित भूमि" ऐसे बोर्ड्स भी मौके पर लगे हैं I

ये खबर पढ़िए..Kyrgyzstan Violence : कैदियों की जिंदगी जी रहे छत्तीसगढ़ के सैकड़ों स्टूडेंट, किर्गिस्तान में हालात खराब

अवैध कब्जा आसान क्यों ?

अमितेश शुक्ल के बंगले के आसपास बड़े पैमाने पर शासकीय खर्च से वृक्षारोपण किया गया I पेड़ों को बचाने के लिए बाकायादा कंटीले तार खींचे गये I पौधे जब पेड़ बन गये तब अमितेश शुक्ल ने एक बड़ा सा गेट लगवा लिया I बड़ा सा गेट और बड़े बड़े पेड़, ऐसे में अंदर घर और गोठान का फर्क ही मिट गया I

गोठान जमीन पर अवैध कब्जा | स्विमिंग पूल का अवैध निर्माण

ये खबर पढ़िए..Chhattisgarh IAS-IPS Transfer : छत्तीसगढ़ में 4 जून के बाद बड़ा फेरबदल, होंगे IAS और IPS के थोक बंद तबादले

स्विमिंग पूल पर पूर्व पंचायत मंत्री की सफाई 

अमितेश शुक्ल ने the sootr को फ़ोन पर बताया कि मैं फिलहाल रायपुर में नहीं हूँ, लेकिन अवैध निर्माण की बात गलत है। स्विमिंग पूल का निर्माण मेरी अपनी ज़मीन पर हो रहा है। 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव | Deputy CM Arun Sao | Raipur Collector | गोठान की जमीन पर स्विमिंग पूल 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Raipur Collector गोठान की जमीन पर स्विमिंग पूल गोठान जमीन पर अवैध कब्जा पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल स्विमिंग पूल का अवैध निर्माण