शिव शंकर सारथी @ Raipur. स्वर्गीय पंडित रविशंकर शुक्ल और स्वर्गीय पंडित श्यामाचरण शुक्ल दोनों ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं I पंडित रविशंकर शुक्ल के पोते पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल के पड़ोसियों ने अमितेश शुक्ल के स्विमिंग पूल को लेकर लिखित में शिकायत की है I लिखित में की गई शिकायत के मुताबिक, अमितेश शुक्ल ने घर की दीवार गिराकर गोठान की भूमि पर स्विमिंग पूल बनवा लिया है I इस स्विमिंग पूल के आसपास निर्माण कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है, यह आरोप खम्हारडीह के निवासियों का है। गौरव सिंह, कलेक्टर रायपुर ने अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने की बात कही है I
स्विमिंग का मामला क्यों फूटा
शुक्ल परिवार से दो लोग मुख्यमंत्री रहे हैं, अमितेश शुक्ल पंचायत मंत्री रहे हैं और साल 2018 से 2023 तक जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में थी I तब, राजिम विधानसभा सीट से अमितेश शुक्ल विधायक रहे I अमितेश शुक्ल का बंगला काफी पुराना है, जिन्होंने शिकायत की वो अमितेश शुक्ल के पड़ोसी हैं I बंगले की हद, गोठान के बारे में ग्रामीणों को पता है। इसीलिए ग्रामीण शिकायत के बाद जिला प्रसाशन और अमितेश शुक्ल को सीमांकन करवा लेने की चुनौती दे रहे हैं I जहां गोठान की जमीन है, उसके आसपास पुलिस थाना और अन्य शासकीय कार्यालयों का निर्माण भी होना है। "पुलिस थाना के लिए आरक्षित भूमि" ऐसे बोर्ड्स भी मौके पर लगे हैं I
अवैध कब्जा आसान क्यों ?
अमितेश शुक्ल के बंगले के आसपास बड़े पैमाने पर शासकीय खर्च से वृक्षारोपण किया गया I पेड़ों को बचाने के लिए बाकायादा कंटीले तार खींचे गये I पौधे जब पेड़ बन गये तब अमितेश शुक्ल ने एक बड़ा सा गेट लगवा लिया I बड़ा सा गेट और बड़े बड़े पेड़, ऐसे में अंदर घर और गोठान का फर्क ही मिट गया I
गोठान जमीन पर अवैध कब्जा | स्विमिंग पूल का अवैध निर्माण
स्विमिंग पूल पर पूर्व पंचायत मंत्री की सफाई
अमितेश शुक्ल ने the sootr को फ़ोन पर बताया कि मैं फिलहाल रायपुर में नहीं हूँ, लेकिन अवैध निर्माण की बात गलत है। स्विमिंग पूल का निर्माण मेरी अपनी ज़मीन पर हो रहा है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव | Deputy CM Arun Sao | Raipur Collector | गोठान की जमीन पर स्विमिंग पूल