शिक्षिका की मौत का काला सच... पति ने ही की दर्दनाक हत्या

दो महीने पहले शेरपार हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका बरखा वासनिक की सड़क हादसे में हुई मौत को अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा बताया गया था, लेकिन अब जो खुलासा हुआ है, उसने सबको चौंका कर रख दिया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
teacher death Husband killed wife balod durg chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बालोद/दुर्ग। दो महीने पहले शेरपार हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका बरखा वासनिक की सड़क हादसे में हुई मौत दरअसल एक दिल दहला देने वाली साजिश थी। शुरुआती तौर पर इसे अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा बताया गया था, लेकिन अब जो खुलासा हुआ है, उसने सबको चौंका कर रख दिया है। महिला शिक्षिका की मौत किसी हादसे से नहीं, उसके ही पति द्वारा की गई एक सुनियोजित हत्या थी।

ये खबर भी पढ़ें... ‘बड़ा बैगा’ बनने की होड़ में एक बैगा की हत्या, पूजा के बहाने बुलाया, फिर...

22 मार्च की घटना का बदला रूप

22 मार्च को मोहला विकासखंड से लौट रही शिक्षिका बरखा वासनिक की मौत हितेकसा गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। वह स्कूल से लौटते वक्त प्यून के साथ स्कूटी पर सवार थी, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बरखा की मौके पर मौत हो गई और प्यून गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

पुलिस ने की गहन जांच

बरखा की मौत पर उसके परिजनों को संदेह हुआ और उन्होंने जांच की मांग की। पुलिस ने जब तहकीकात शुरू की, तो घटना के पीछे का सच धीरे-धीरे सामने आने लगा। जांच में पता चला कि बरखा और उसके पति शिशपाल वासनिक के बीच लंबे समय से मतभेद थे। कई बार समझौते की कोशिश हुई लेकिन रिश्ते पटरी पर नहीं आ सके। बरखा आखिरकार अपने मायके दुर्ग में रहने लगी थी।

ये खबर भी पढ़ें... डॉक्टर की आत्महत्या का मामला: अश्लील वीडियो कांड में 9 आरोपी गिरफ्तार

प्लान के तहत की हत्या

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शिशपाल ने पत्नी की आवाजाही की पूरी जानकारी जुटाई। उसने बरखा की नियमित स्कूल से आने-जाने की टाइमिंग, रास्ता और लोकेशन सब ट्रैक किया। फिर 22 मार्च को सुनसान जगह पर उसका इंतजार किया। जैसे ही मौका मिला, उसने वाहन से बरखा को टक्कर मार दी।

सांस चलती देख रॉड से किया हमला

हादसे के बाद जब शिशपाल गाड़ी से बाहर निकला तो उसने देखा कि बरखा की सांसें अब भी चल रही हैं। इसी दौरान उसने पास रखे लोहे के रॉड से उस पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें... खेल विभाग में सीधी और संविदा भर्ती जल्द शुरू, मंत्री टंक राम वर्मा ने दिए निर्देश

आरोपी पति और उसका साथी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी पति शिशपाल वासनिक और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने पूरी घटना की पुनः जांच कर, तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर मामले का पर्दाफाश किया है।

मासूम बच्चों की जिंदगी उजड़ गई

इस क्रूर साजिश का सबसे बड़ा शिकार बनी शिक्षिका बरखा की 7 साल की बेटी और 5 साल का बेटा। दोनों अब मां के प्यार और पिता के साए से वंचित हो गए हैं। एक ओर मां की हत्या और दूसरी ओर पिता का अपराध – अब ये बच्चे पूरी उम्र इसी सवाल के साथ जिएंगे कि "दोष किसका था – मां का या पिता का?"

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी

teacher | husband killed wife | Wife murder | Durg | Balod | chattisgarh | पति ने की पत्नी की हत्या | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बालोद पति ने की पत्नी की हत्या हत्या chattisgarh Balod Durg Wife murder husband killed wife teacher