तेलंगाना कैडर के नक्सलियों को करारी चोट... जवानों ने बंद किया रास्ता

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ने नक्सलियों के तेलंगाना कैडर पर करारी चोट पहुंचाई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Telangana cadre Naxals suffer severe blow soldiers block road the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ने नक्सलियों के तेलंगाना कैडर पर करारी चोट पहुंचाई है। यह अभियान नक्सलियों के खात्मे के लिए मार्च 2026 के लक्ष्य को पूरा करने की निर्णायक लड़ाई में बड़ा कदम माना जा रहा है। बीते 14 दिनों से जारी इस घेराबंदी में उस रणनीतिक कारीडोर को बंद किया गया है, जिसका नक्सली वर्षों से उपयोग कर रहे थे। 

ये खबर भी पढ़िए...PM सड‍़क योजना में बड़ा घोटाला... अफसरों ने दबाए 228.22 करोड़ रुपए

यह कारिडोर उनके लिए छत्तीसगढ़ में वारदातों को अंजाम देने और फिर तेलंगाना में शरण लेने का सुरक्षित मार्ग था। राज्य में पिछले 15 माह में माओवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में 385 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। 1200 से अधिक आत्मसमर्पण और इतनी ही संख्या में गिरफ्तार भी किए गए हैं।


70% नक्सली तेलंगाना व आंध्रप्रदेश राज्य से

संगठन में तेलंगाना कैडर का दबदबा नक्सली संगठन के भीतर तेलंगाना कैडर के नक्सलियों का दबदबा है। इसलिए तेलंगाना कैडर के नक्सलियों पर अंकुश लगाने कर्रेगुट्टा अभियान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नक्सली संगठन में शीर्ष पदों पर 70% नक्सली तेलंगाना व आंध्रप्रदेश राज्य के हैं। इसमें नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना उर्फ बसव राजू, मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति, मलोजुल्ला उर्फ भूपति थिप्पारी तिरुपति उर्फ देवजी। 
- सेंट्रल कमेटी सदस्य: कादरी सत्यनारायण रेड़डी, पुल्लुरी प्रसाद राव उर्फ चंद्रन्ना, मोदेम बाला कृष्णा, मल्लाराजी रेड्डी, गजराल रवि उर्फ उदय, दामोदर जैसे बड़े नाम सम्मिलित हैं।

ये खबर भी पढ़िए...झारखंड शराब घोटाले का छत्तीसगढ़ कनेक्शन... CBI खोलेगी सारे राज

बना रहे अस्थायी कैंप हेलीकाप्टर से पहुंचाया सामान कर्रेगुट़्टा पर्वत शृंखला को लंबे समय से नक्सलियों ने अपना ठिकाना बना रखा था। यहां पिछले 14 दिन से चल रहे अभियान के बाद यहां की नीलमसरई और धोबे पहाड़ी को सुरक्षा बल ने नक्सलियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है। इन दोनों पहाड़ी पर अस्थायी कैंप बनाकर जवान डेरा डाले हुए हैं। सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि यहां नक्सलियों की उपस्थिति बनी हुई है, जिन्हें जवान घेरे हुए हैं।

अंतरराज्यीय सीमा पर लगेगा अंकुश 

नक्सली विशेषज्ञ छत्तीसगढ़ के पूर्व पुलिस महानिदेशक आरके विज कहते हैं कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर यह अभियान दोनों राज्यों के बीच माओवादियों गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। यदि उस क्षेत्र में अभी भी माओवादियों की उपस्थिति बनी हुई है और जवानों ने उन्हें घेरे रखा है, तो फिर इस अभियान में सुरक्षा बलों को निर्णायक बढ़त भी मिल सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...जवान को बचाने IED पर कूद गया अफसर, जान बचाने एयर लिफ्ट कर ले गए दिल्ली

FAQ

कर्रेगुट्टा अभियान को नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक क्यों माना जा रहा है?
कर्रेगुट्टा अभियान को नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इससे छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित रणनीतिक कारीडोर को बंद कर दिया गया, जिसका उपयोग नक्सली वारदातों के बाद सुरक्षित पनाहगाह के रूप में करते थे। यह अभियान मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।
नक्सली संगठन में तेलंगाना कैडर की क्या भूमिका है?
नक्सली संगठन में तेलंगाना और आंध्रप्रदेश राज्य के नक्सलियों का लगभग 70% दबदबा है। शीर्ष पदों पर भी अधिकतर नक्सली इन्हीं राज्यों से हैं, जैसे कि नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना, मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति आदि।
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने क्या उपलब्धियां हासिल की हैं?
इस अभियान में सुरक्षा बलों ने नीलमसरई और धोबे पहाड़ी को नक्सलियों के कब्जे से मुक्त कराया है। वहां अस्थायी कैंप बनाकर जवान डटे हुए हैं और नक्सलियों को चारों ओर से घेर रखा है, जिससे सुरक्षा बलों को निर्णायक बढ़त मिलने की उम्मीद है।



ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, रायपुर में की गई लॉटरी

 

तेलंगाना न्यूज | Naxals | CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxal | chhattisgarh naxal area | chhattisgarh naxal attack news | Chhattisgarh Naxalite | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxalites 

Chhattisgarh Naxalite Naxals तेलंगाना न्यूज Chhattisgarh Naxalites Chhattisgarh Naxalite active Chhattisgarh Naxal तेलंगाना Chhattisgarh Naxalite news chhattisgarh naxal attack news CG Naxal News cg naxal terror chhattisgarh naxal area