/sootr/media/media_files/2025/06/30/the-dispute-over-religious-conversion-increased-tension-the-sootr-2025-06-30-13-48-59.jpg)
बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में रविवार को धर्मांतरण के मुद्दे पर दो समुदायों के बीच तीखा विवाद छिड़ गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हंगामे के दौरान पथराव और मारपीट की घटनाएं सामने आईं, जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने भारी बल तैनात कर थाने को छावनी में तब्दील कर दिया और तीन घंटे की समझाइश के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
तोरवा पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर पावर हाउस केंवटपारा में एक समुदाय के लोग प्रार्थना सभा में एकत्र थे, तभी हिंदू संगठन के कुछ लोग वहां पहुंचे और पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। प्रार्थना सभा में शामिल लोगों का कहना है कि हिंदू संगठन के लोगों ने जबरन अंदर घुसकर विवाद खड़ा किया। इसके बाद दोनों पक्ष तोरवा थाने पहुंचे। एक पक्ष ने हिंदू संगठन पर मारपीट का आरोप लगाया, जबकि हिंदू संगठन ने धर्म परिवर्तन की शिकायत की।
पथराव और मारपीट से बिगड़ा माहौल
थाने के बाहर दोनों पक्षों की भीड़ जमा होने से तनाव बढ़ गया। इस दौरान पथराव की घटना में खगेश्वर आदिल नामक युवक के चेहरे पर चोटें आईं। एक अन्य युवक पर वीडियो बनाने का आरोप लगाकर मारपीट की गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) के नेतृत्व में भारी बल तैनात किया। पुलिस अधिकारियों की मध्यस्थता के बाद करीब तीन घंटे में घेराव समाप्त हुआ।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर घुमी धर्म और सियासत की धुरी
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि एक समुदाय की प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठन ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर हंगामा किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। घायल युवक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... बजरंग दल ने पादरी को किया पुलिस के हवाले, मतांतरण पर हंगामा
अतिरिक्त बल तैनात
पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
तोरवा पुलिस छावनी | बिलासपुर सांप्रदायिक तनाव | धर्मांतरण विवाद छत्तीसगढ़ | तोरवा थाना पथराव | बिलासपुर धर्म परिवर्तन विवाद | धर्म परिवर्तन आरोप | प्रार्थना सभा हंगामा | Bilaspur Religious Conversion Dispute | Torwa Police Station Stone Pelting | Religious Conversion Dispute Chhattisgarh | Bilaspur Communal Tension | Torwa Police Cantonment | Religious Conversion Allegations | Prayer Meeting Commotion