/sootr/media/media_files/2025/02/12/ByHn1HwfqWiWk0r8wkDG.jpg)
The process of appointment of Chief Information Commissioner has been expedited : मुख्य सूचना आयुक्त एमके रावत के रिटायरमेंट के बाद पिछले 3 साल से यह पद खाली पड़ा हुआ है। मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। इस पद के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा, पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल, पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी समेत 58 लोगों ने आवेदन दिए हैं।
पूर्व महापौर एजाज ढेबर हो सकते हैं गिरफ्तार, शराब घोटाले में पेशी आज
मुख्य सचिव अमिताभ जैन का नाम सबसे ऊपर
सीआईसी स्क्रूटनी कमेटी बनाने की तैयारी की जा रही। इसके बाद कहा जा सकता है कि सीआईसी की नियुक्ति जल्द की जाएंगी। अब देखना ये है कि अमिताभ, जुनेजा, मंडल, अवस्थी में किस के सर कुर्सी का ताज सजेगा। वैसे मुख्य सचिव अमिताभ जैन का नाम इसमें सबसे ऊपर बताया जा रहा है। हालांकि, डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का नाम भी दूसरे नंबर पर आ रहा है। फिलहाल स्कूटनी कमेटी बनने के बाद ही यह तय होगा कि मुख्य मुख्य सुचना आयुक्त कौन होंगा?
26 फरवरी तक शराब दुकानें बंद रहेंगी , छत्तीसगढ़ शासन का आदेश
बजट सत्र के दौरान होगी सीआईसी सलेक्शन कि बैठक
जल्द ही छत्तीसगढ़ के बजट सत्र कि शुरुआत होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बजट सत्र के दौरान ही सीआईसी सलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। बैठक के बाद जल्द ही Chief Information Commissioner कि घोषणा कि जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... अप्राकृतिक सेक्स से नहीं हुई थी पत्नी की मौत... ये कोई क्राइम भी नहीं
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... IAS-IPS अधिकारी वोट देने नहीं निकले, ऑफिसर्स कॉलोनी में महज 32% वोटिंग