आत्मानन्द स्कूल के बच्चों की वैन पलटी, एक की मौत, चार घायल
आत्मानन्द स्कूल में पढ़ने वाले 12 बच्चे टाटा मैजिक से स्कूल जा रहे थे। ड्राइवर की लापरवाही के कारण गाड़ी पलट गई। इससे वैन में सवार 12 साल के कुणाल साहू की मौत हो गई।
बालौद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आत्मानन्द स्कूल के बच्चों को ले जा रही वैन पलट गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई तथा चार बच्चे घायल हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा जिले के निपानी गांव का है।
जानकारी के अनुसार निपानी गांव में आत्मानन्द स्कूल है। इसमें पढ़ने वाले 12 बच्चे वाहन टाटा मैजिक से स्कूल जा रहे थे। बालौद थाना क्षेत्र के सोनपुर के पास चालक की लापरवाही के कारण गाड़ी पलट गई। इससे वाहन में सवार 12 साल के कुणाल साहू की मौत हो गई। हादसे में 4 बच्चे घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए गुरुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।