आत्मानन्द स्कूल के बच्चों की वैन पलटी, एक की मौत, चार घायल

आत्मानन्द स्कूल में पढ़ने वाले 12 बच्चे टाटा मैजिक से स्कूल जा रहे थे। ड्राइवर की लापरवाही के कारण गाड़ी पलट गई। इससे वैन में सवार 12 साल के कुणाल साहू की मौत हो गई।

author-image
Marut raj
New Update
atmanand school accident baloud the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बालौद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आत्मानन्द स्कूल के बच्चों को ले जा रही वैन पलट गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई तथा चार बच्चे घायल हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा जिले के निपानी गांव का है। 

तुम इंटरनेट पर पोर्न देखती हो न... ऐसे फंसी 12वीं की स्टूडेंट

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

वैन में 12 बच्चे थे सवार, एक की हालत नाजुक

जानकारी के अनुसार निपानी गांव में आत्मानन्द स्कूल है। इसमें पढ़ने वाले 12 बच्चे वाहन टाटा मैजिक से स्कूल जा रहे थे। बालौद थाना क्षेत्र के सोनपुर के पास चालक की लापरवाही के कारण गाड़ी पलट गई। इससे वाहन में सवार 12 साल के कुणाल साहू की मौत हो गई। हादसे में 4 बच्चे घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए गुरुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब

नए साल से बदल जाएगा ट्रेनों का टाइम-टेबल, लिस्ट में 130 ट्रेनें शामिल

FAQ

बालौद जिले में आत्मानंद स्कूल के बच्चों की वैन पलटने की घटना कहां हुई ?
आत्मानंद स्कूल के बच्चों की वैन पलटने की घटना बालौद जिले के निपानी गांव के पास सोनपुर इलाके में हुई।
हादसे में कितने बच्चों की मौत और कितने घायल हुए ?
हादसे में 12 वर्षीय कुणाल साहू की मौत हो गई, और चार बच्चे घायल हुए। इनमें से एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे का मुख्य कारण क्या बताया जा रहा है ?
हादसे का मुख्य कारण चालक की लापरवाही बताया जा रहा है, जिसकी वजह से वैन पलट गई।

 

CG News cg news in hindi आत्मानंद स्कूल Atmanand School cg news hindi cg news today Chhattisgarh Atmanand School बालौद जिला न्यूज cg news live news cg news live