अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के बंगले में चोरी, दिल्ली गए थे छुट्टी पर

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चोरों ने चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के घर को निशाने पर ले लिया। चोर सूने घर से सामान लेकर फरार हो गए। जज विंटर विकेशन में दिल्ली गए हुए थे।

author-image
Marut raj
New Update
Theft in the house of Additional District and Sessions Judge Raigarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Theft in the house of Additional District and Sessions Judge Raigarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चोरों ने चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के घर को निशाने पर ले लिया। चोर सूने घर से सामान लेकर फरार हो गए। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

21 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंगला था सूना

जानकारी के अनुसार चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ कोर्ट में राजेश सराफ रीडर हैं। इनकी ओर से चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें बताया गया है कि चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 21 दिसबंर से 2 जनवरी तक अवकाश पर दिल्ली गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़कर मौके का फायदा उठाते हुए, वहां चोरी कर फरार हो गया।

शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना संभालेंगे लीजेंड 90 लीग का कमान

 28 दिसबंर को जब न्यायाधीश के बंगले में न्यायालय का भृत्य विरेन्द्र कंवर देखरेख के लिए गया था, तब उसने ताला टूटा देखा। उसने इसी इस मामले की जानकारी राजेश सराफ को दी। रीडर राजेश ने फोन के माध्यम से न्यायाधीश को घटना के बारे में बताया। 3 जनवरी को न्यायाधीश रायगढ़ वापस आए और घर में सामान की जांच करने पर पता चला कि महंगी घड़ी, बर्तन समेत 35 हजार रुपए का सामान की चोरी हुआ है।

ऑपरेशन की रात रची साजिश... नक्सलियों को पता था फोर्स का सीक्रेट प्लान

FAQ

रायगढ़ में किसके घर में चोरी हुई थी ?
रायगढ़ में चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के घर में चोरी हुई थी।
चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कब से कब तक दिल्ली में थे ?
चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 21 दिसंबर से 2 जनवरी तक दिल्ली में थे।
चोरी के दौरान चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के घर से कितने रुपए और किस तरह का सामान चोरी हुआ था ?
चोरी के दौरान चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के घर से 35 हजार रुपए और महंगी घड़ी, बर्तन जैसे सामान चोरी हुए थे।



रायगढ़ न्यूज cg news in hindi Raigarh News रायगढ़ क्राइम न्यूज raigarh news in hindi cg news hindi cg news hindi cg news live CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news