अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के बंगले में चोरी, दिल्ली गए थे छुट्टी पर
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चोरों ने चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के घर को निशाने पर ले लिया। चोर सूने घर से सामान लेकर फरार हो गए। जज विंटर विकेशन में दिल्ली गए हुए थे।
Theft in the house of Additional District and Sessions Judge Raigarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चोरों ने चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के घर को निशाने पर ले लिया। चोर सूने घर से सामान लेकर फरार हो गए। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ कोर्ट में राजेश सराफ रीडर हैं। इनकी ओर से चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें बताया गया है कि चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 21 दिसबंर से 2 जनवरी तक अवकाश पर दिल्ली गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़कर मौके का फायदा उठाते हुए, वहां चोरी कर फरार हो गया।
28 दिसबंर को जब न्यायाधीश के बंगले में न्यायालय का भृत्य विरेन्द्र कंवर देखरेख के लिए गया था, तब उसने ताला टूटा देखा। उसने इसी इस मामले की जानकारी राजेश सराफ को दी। रीडर राजेश ने फोन के माध्यम से न्यायाधीश को घटना के बारे में बताया। 3 जनवरी को न्यायाधीश रायगढ़ वापस आए और घर में सामान की जांच करने पर पता चला कि महंगी घड़ी, बर्तन समेत 35 हजार रुपए का सामान की चोरी हुआ है।