/sootr/media/media_files/2025/04/29/9g1qo67eNf9KM73f8mKm.jpg)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से अजीब मामला सामने आया है। एक लड़का अपनी प्रेमिका के प्यार में इतना पागल हो गया कि चोरी करने लगा। चोरी किए पैसे से लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट किया। प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड से मोबाइल की मांग की थी। अपनी माशूका की मांग पूरी करने के लिए युवक ने एक प्रीमियम शराब दुकान में चोरी की। इसके बाद चोरी किए पैसे से मोबाइल दिलाया।
ये खबर भी पढ़िए...IIM की पढ़ाई अब फ्री में... साथ ही हर महीने 50,000 रुपए देगी साय सरकार
ऐसे की चोरी
यह पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने पहले दुकान की फॉल सीलिंग काटकर अंदर घुसने का रास्ता बनाया। इसके बाद गल्ले में रखे करीब 97,800 रुपए नकद लेकर फरार हो गए थे। चोरी का एहसास होते ही दुकान के प्रबंधक ने थाने में इसकी शिकायत की। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। इस दौरान पुलिस ने देखा कि गल्ले से चोरों ने पूरा कैश पार कर लिया है।
ये खबर भी पढ़िए...टीटीई बनके सारनाथ एक्सप्रेस में कर रहा था वसूली... पकड़ा गया
चोरी के पैसे से गर्लफ्रेंड को किया मोबाइल गिफ्ट
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के सहारे तीनों युवकों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। युवकों ने जब चोरी करने की वजह बताई तो पुलिस भी सुनकर चौंक गई। युवकों ने बताया कि उन्होंने चोरी अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट करने के लिए किया था। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...विधवा बहू का खर्चा अब उठाएंगे ससुराल वाले... हाई कोर्ट का आदेश
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...भारत का पहला ऑनलाइन वक्फ बोर्ड... अकाउंट में भेजना होगा संपत्ति किराया
crime news | Crime news The sootr | crime news today | chhattisgarh crime news | cg crime news