/sootr/media/media_files/2025/04/27/1sbC6ObD9t3Ioj7o8KjP.jpg)
छत्तीसगढ में गोंदिया-कलमना के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने से राजनांदगांव के बीच 1 से 6 मई के तक तीन दर्जन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित रहेगी। इसमें लगभग 2 दर्जन ट्रेन रद्द है तो एक दर्जन ट्रेन विलंब और दूसरो से रूट से चलेगी। हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर राजनांदगांव से गुजरने वाली सुपर डीलक्स, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है । जिसमे अलग-अलग दिन ट्रेन प्रभावित रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें... वित्तीय सुप्रबंधन से स्वावलंबन, आएंगे दूरगामी परिणाम
यात्रियों को दिक्कतों का करना पड़ेगा सामना
इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश और शादियों के सीजन के चलते ट्रेनों में भीड़ रहती है। ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने से लोगों को काफी समस्या होगी। 1 मई को हैदराबाद- रक्सौल, 1 से 5 मई तक टाटा इतवारी, 3 से 6 मई तक झरसुगुड़ा गोंदिया जेडी, 4 मई को रायगढ़ इतवारी लोकल, 4 से 6 मई जनशताब्दी, 2 मई पूरी अहमदाबाद, 2 से 6 मई तक बरौनी एक्सप्रेस, 3 मई को गोंडवाना सुपरफास्ट दिल्ली- रायगढ़, 5 मई को गोंडवाना रायगढ़ -दिल्ली, 5 मई को एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 4 मई को तिरुनेलवेली - बिलासपुर एक्सप्रेस, 4 मई को बिलासपुर - मद्रास रद्द रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें... बीएसएफ को सौंपे जाएंगे 1800 बांग्लादेशी, पाकिस्तानियों की सूची तैयार
कुछ ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया जा रहा
ये खबर भी पढ़ें... किराया नहीं दिया तो कर देंगे बेदखल, 400 को नोटिस
रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से डायवर्ट करके भी चलाया जा रहा है। 5 मई को डाइवर्ट रूट से भगत की कोठी बिलासपुर से कटनी होकर चलेगी। वही शालीमार लोकमान्य तिलक बिलासपुर से कटनी होकर जबलपुर से नागपुर चलेगी। रद्द और डाइवर्ट ट्रेनों के बीच कुछ ट्रेन देर से भी चलेगीद। 4 मई को आजाद हिंद पुणे -हावड़ा एक्सप्रेस 5 घंटे, कुर्ला- शालीमार एक्सप्रेस 1 घंटे, ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स मुंबई - शालीमार 5 घंटे और शालीमार कुर्ला 7 घंटे देर से चलेगी।
ये खबर भी पढ़ें... सुरक्षा बलों से घिरे नक्सलियों के पास बचा एक माह का राशन-पानी
trains | affected | rajnandgaon | CG News | नान इंटरलॉकिंग कार्य | राजनांदगांव-कलमना के बीच काम | छत्तीसगढ़ की खबर