जिगरी यार ...मौत आने तक रहे साथ, तीन दोस्तों को गाड़ी ने कुचला

Three youths died in Baloda Bazar road accident : टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक हवा में उछल गए। एक युवक का शव सड़क किनारे फेंसिंग के दूसरी तरफ मिला, जबकि दो अन्य युवकों के शव सड़क किनारे खून से लथपथ मिले।

author-image
Marut raj
New Update
Three youths died in Baloda Bazar road accident the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Three youths died in Baloda Bazar road accident : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवक शनिवार रात 8 बजे गातापार मेले से घर लौट रहे थे, तभी सेमरहाडीह के भारुवाडीह चौक के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों युवक बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरे। घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है। मरने वालों में मनोज पटेल (23), पूरन पटेल (21) और सुमन पटेल (24) शामिल है। तीनों बलौदाबाजार सिटी कोतवाली के तारासिंह गांव के रहने वाले थे।

बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान ने काटी गायें!,2 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार

तीनों युवकों के शव खून से सने मिले

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक हवा में उछल गए। एक युवक का शव सड़क किनारे फेंसिंग के दूसरी तरफ मिला, जबकि दो अन्य युवकों के शव सड़क किनारे खून से लथपथ मिले। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

तातापानी में आग लगाएंगी अक्षरा सिंह ... महोत्सव के आखिरी दिन होगा जलवा

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों से हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। लोगों ने बलौदाबाजार-सुहेला मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।

बड़ा सौदा करने गौतम अडाणी कल आएंगे छत्तीसगढ़, फाइनेंसरों को ला रहे साथ

मामले में पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आसपास के गांवों और मेले में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, फरार वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

मुस्लिम युवक आदिवासी लड़कियों को जिस्म के बाजार में बेच रहे..बड़ा संकट

CG News बलौदा बाजार में सड़क हादसा रोड एक्सीडेंट छत्तीसगढ़ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज cg news in hindi baloda bazar news बलौदा बाजार क्राइम cg news hindi cg news today cg news live news cg news live