तलाक-तलाक-तलाक कहकर पत्नी को घर से निकाला... दूसरा निकाह भी कर लिया

छत्तीसगढ़ से एक और तीन तलाक का मामला सामने आया है। इस बार भी दहेज़ के लिए पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। यह मामला दुर्ग जिले का है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
threw his wife out of house saying Talaq Talaq Talaq durg case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ से एक और तीन तलाक का मामला सामने आया है। इस बार भी दहेज़ के लिए पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। यह मामला दुर्ग जिले का है। पत्नी को तीन बार तलाक कहकर उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली। 2023 में मोहम्मद रईस की शादी कसारीडीह निवासी एक महिला से हुई थी। विवाह के 8-10 दिन बाद से वह पत्नी को प्रताड़ित करने लगा और एक साल बाद 3 तलाक कहकर चला गया।

ये खबर भी पढ़िए...जवानों से डरा नक्सली लीडर हिड़मा... दुम दबाकर भागा

पति ने दूसरा निकाह भी कर लिया

मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है। तलाक देने के बाद पति ने दूसरी शादी कर ली। पीड़िता के मुताबिक, दहेज का सामान भी उसने नहीं लौटाया है। थाने शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल से पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि, 12 अप्रैल को कसारीडीह निवासी एक महिला ने थाने में तीन तलाक का मामला दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी शादी कसारीडीह दुर्ग निवासी मो. रईस के साथ 16 नवंबर 2023 को हुई थी।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में पकड़े गए पाकिस्तानी भाई-बहन, फर्जी वोटर ID बनवाया

तलाक देते ही कर ली दूसरी शादी

परिजनों ने शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के मुताबिक की थी और दूल्हे रईस को 1 लाख 7 हजार 786 रुपए और सोने चांदी के जेवर के साथ फ्रिज, वॉशिंग मशीन व अन्य दहेज का सामान दिया था। शादी के बाद प्रार्थिया नागपुर, महाराष्ट्र से कसारीडीह दुर्ग आ गई और अपने पति के साथ रहने लगी। विवाह के 8-10 दिन से उसके पति का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं था। कुछ दिन बाद उनका बर्ताव बदल गया।

ये खबर भी पढ़िए...पाकिस्तान के साथ कांग्रेस नेता... बोले - भारत की हार निश्चित

18 दिसंबर 2024 को मोह. रईस खोखर ने प्रार्थिया को 3 बार तलाक, तलाक, तलाक बोला और चला गया। प्रार्थिया ने पहले तो सोचा झगड़ा है सब ठीक हो जाएगा, लेकिन कुछ दिन बाद उसे पता चला कि आरोपी ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है। इसके बाद वो सीधे थाने पहुंची और मामले की एफआईआर दर्ज कराई।

ये खबर भी पढ़िए...फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को भेजता था विदेश... पुलिस ने दबोचा

FAQ

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीन तलाक का मामला किसके खिलाफ दर्ज किया गया है?
यह मामला मोहम्मद रईस के खिलाफ दर्ज किया गया है, जिसने अपनी पत्नी को तीन तलाक कहकर छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली।
पीड़िता ने क्या आरोप लगाए हैं?
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया, फिर 18 दिसंबर 2024 को उसे तीन तलाक दे दिया गया और उसके पति ने दहेज का सामान लौटाए बिना दूसरी शादी कर ली।
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रईस को कहाँ से गिरफ्तार किया?
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रईस को मध्यप्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया है।

 

 

Chhattisgarh News | CG News | Durg | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today | cg news update | cg news today | तीन तलाक कानून | तीन तलाक और दहेज प्रताड़ना

Chhattisgarh News तीन तलाक CG News Durg chhattisgarh news update Chhattisgarh news today तीन तलाक और दहेज प्रताड़ना तीन तलाक कानून cg news update cg news today