छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,21 अधिकारियों का तबादला,11 को पदोन्नति

छत्तीसगढ़ सरकार ने जनसंपर्क विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 21 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही विभाग में कार्यरत 11 सहायक सूचना अधिकारियों को पदोन्नति देकर सहायक जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
transfer in Chhattisgarh Public Relations Department 21 officers transferred 11 promoted the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार ने जनसंपर्क विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 21 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही विभाग में कार्यरत 11 सहायक सूचना अधिकारियों को पदोन्नति देकर सहायक जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है।

इस फेरबदल को जनसंपर्क व्यवस्था में संतुलन और दक्षता लाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है, ताकि शासन की योजनाओं और नीतियों की बेहतर संप्रेषण सुनिश्चित की जा सके।

ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर डिप्टी कलेक्टर ज्योति पटेल पर दुर्व्यवहार के आरोप, कर्मचारी संघ ने की तबादले की मांग

राजभवन और मुख्यालय के बीच जिम्मेदारियां बदलीं

आज जारी आदेश के अनुसार, राजभवन में पदस्थ अपर संचालक हर्षा पौराणिक को जनसंपर्क विभाग के मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह अपर संचालक संतोष मौर्य को राजभवन भेजा गया है। यह बदलाव विभाग में वरिष्ठ स्तर पर महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... ADGP रेडियो ने जारी किया ट्रांसफर आर्डर , HC ने ASI के तबादले पर लगाई रोक

11 अधिकारियों को मिली पदोन्नति

इसी आदेश में विभाग ने 11 सहायक सूचना अधिकारियों को पदोन्नत कर सहायक जनसंपर्क अधिकारी बनाया है। यह कदम विभागीय सेवा नियमों के तहत लिया गया है, जिससे अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें... बड़े IAS अफसरों के तबादले की तैयारी तेज, बदले जाएंगे विभाग, लिस्ट तैयार

जनसंपर्क विभाग के कामकाज में तेजी की उम्मीद

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के व्यापक प्रशासनिक फेरबदल से विभागीय कामकाज में नई ऊर्जा और व्यावसायिक दक्षता आएगी। खासकर जनसंपर्क जैसी संवेदनशील शाखा में त्वरित सूचना संप्रेषण और नीति प्रचार-प्रसार के लिए सक्षम अधिकारियों की भूमिका अहम मानी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें... MP में सरकारी कर्मचारियों के तबादले अब 10 जून तक, पहले 30 मई थी ट्रांसफर की आखिरी तारीख

जनसंपर्क विभाग में हुआ यह तबादला और पदोन्नति आदेश छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशासनिक सक्रियता और जवाबदेही को दर्शाता है। राजभवन से लेकर मुख्यालय तक किए गए ये परिवर्तन राज्य के सूचना तंत्र को और मज़बूत कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग | जनसंपर्क विभाग 21 अधिकारियों का ट्रांसफर | छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ट्रांसफर | CG Public Relations Department | chattisgarh Public Relations Department transfer

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग जनसंपर्क विभाग 21 अधिकारियों का ट्रांसफर छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ट्रांसफर CG Public Relations Department chattisgarh Public Relations Department transfer