छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम का समापन बुधवार शाम हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल हुए। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराने वालों को आड़े हाथों लिया।
अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए
उन्होंने कहा कि आदिवासियों को निशाना बनाया जा रहा है। आस्था के नाम पर धर्म परिवर्तन का घिनौना काम किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में सजग रहने की जरूरत बताई और कहा कि यदि अभी सजग नहीं हुए तो बहुत देर हो जाएगी।
वाजपेयी ने देश को दिए तीन राज्य
Vice President Jagdeep Dhankhar ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 36 लोगों का सम्मान अद्भुत है। यह देखकर मुझे ऊर्जा मिली है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने तीन राज्य छत्तीसगढ़,उत्तराखंड और झारखंड इस देश को दिए हैं। राजनीति में ऐसी सर्जरी की थी कि इससे किसी को दर्द नहीं हुआ न ही किसी को पीड़ा हुई।
ये खबर भी पढ़ें... मोबाइल चोरों का आतंक
GDP 10 लाख करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य
छत्तीसगढ़ CM Vishnudev Sai ने राज्य स्थापना दिवस पर कहा कि हम विकास के नए लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। साल 2028 तक राज्य की जीडीपी को 10 लाख करोड़ रुपए करने का लक्ष्य तय किया गया है। CM Vishnudev Sai ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई उद्योग नीति लाई जा रही है। राज्य सरकार स्टार्टअप और नवाचार को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
पति-पत्नी के झगड़े में रेलवे को हुआ करोड़ों का नुकसान तो हो गया तलाक
बस्तर ओलिंपिक का आयोजन
इस दौरान CM Vishnudev Sai ने बताया कि बस्तर के युवाओं को विकास की मूलधारा से जोड़ने और वहां की खेल प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से राज्य में बस्तर ओलिंपिक का आयोजन किया जा रहा है।
बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन को रायपुर में 'खास मेहमानों' ने किया परेशान
रंगमंच कलाकार मिश्रा ने जताई नाराजगी
रंगमंच कलाकार योग मिश्रा ने हबीब तनवीर सम्मान से किसी भी हस्तियों को सम्मानित नहीं करने से सरकार पर नाराजगी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि राज्य सरकार ने हबीब तनवीर सम्मान के लिए विज्ञापन जारी किया था। रंगमंच से जुड़े लोगों ने आवेदन भी किया, लेकिन सम्मान की घोषणा नहीं की गई।