पंजा और कमल के बिना चुनाव जीते लोगों को अपना बताने की होड़

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के रिजल्ट को लेकर बीजेपी कहती है कि उसने प्रचंड मतों से जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि मतपत्र से चुनाव हुए तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार एक तरफा जीते हैं।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
New Update
Tristiray Panchayat Election 2025 Result the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पंचायत के पहले चरण के चुनाव हो चुके हैं और उनके नतीजे भी आ गए हैं। अब जीत के दावों की होड़ शुरू हो गई है। चूंकि ये चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं होते इसलिए बीजेपी,कांग्रेस में विजयी उम्मीदवारों को अपना बताने की होड़ लग गई है। बीजेपी कहती है कि उसने प्रचंड मतों से जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि मतपत्र से चुनाव हुए तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार एक तरफा जीते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई

 

2100 सरपंच और 600 जनपद सदस्य चुनाव जीते : कांग्रेस


प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया कि प्रदेश भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रथम चरण में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत के सदस्य अधिक संख्या में चुनाव जीत कर आये है। पूरे प्रदेश के जिला पंचायतों में प्रथम चरण के 149 क्षेत्रों में कांग्रेस के 78 समर्थित चुनाव जीत कर आये है। 69 कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार तथा 9 कांग्रेस समर्थित है, जबकि भाजपा के मात्र 66 सदस्य ही चुनाव जीत पाये है।
कांग्रेस ने दावा किया कि पंच, सरपंचों और जनपदों में भी कांग्रेस समर्थित अधिक लोग चुनाव जीतकर आये है। प्रदेश भर में प्रथम चरण में 3605 सरपंचों में 2100 से अधिक सरपंच कांग्रेस समर्थित चुनाव जीते है। जनपद पंचायतों में भी 911 में से 600 से अधिक जनपद सदस्य कांग्रेस के चुनाव जीते है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और दुकान... लागू हुआ नया नियम

 

पंचायत चुनाव में भी प्रचंड जीत : बीजेपी


बीजेपी के  त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश संयोजक सौरभ सिंह ने पंचायत चुनवों के प्रथम चरण के मतदान के बाद सामने आ रहे परिणामों को पार्टी के विश्वास के अनुरूप बताते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में भी पार्टी को पूरे प्रदेश में जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।   सिंह ने कहा कि प्रथम दौर के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अभी तक जो आंकड़े उपलब्ध हुए हैं, उनमें 160 जिला पंचायत की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के 108 और भाजपा समर्थित 17 निर्दलीय (कुल 125) प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं।

 

ये खबर भी पढ़ें... Coca Cola बनाने वाली फैक्ट्री के HR ने चुराया सीक्रेट फॉर्मूला, FIR

 

अन्य क्षेत्रों में अभी मतगणना का कार्य चल रहा है और उनमें भी हम भारी बहुमत से जीतेंगे। प्रदेश की 33 जिला पंचायतों में से 14 जिला पंचायतों में तो कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया है। बस्तर के नारायणपुर जिला पंचायत के सभी 9 क्षेत्रों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। इसी प्रकार भाजपा के कवर्धा के सभी 6, खैरागढ़ के सभी 5, कोण्डागांव के सभी 4, मुंगेली के सभी 4, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सभी 4 जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं।

बलौदा बाजार के 6 में से 5, जांजगीर-चांपा के 6 में से 4, बलरामपुर के 6 में से 4, सक्ती के 4 में से 3, रायगढ़ के 6 में से 5 और बालोद के 5 में से 3 क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों ने शानदार जीत हासिल की है। इन सभी जिलों के साथ-साथ गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही तथा कोरबा में कांग्रेस शून्य पर है और उसका एक भी उम्मीदवार नहीं जीता है। इनके अलावा शेष जिलों में भी कांग्रेस को इक्का-दुक्का सीटों पर ही जीत मिल सकी है।

ये खबर भी पढ़ें.. पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान

छत्तीसगढ़ बीजेपी छत्तीसगढ़ कांग्रेस छत्तीसगढ़ चुनाव न्यूज Panchayat and local body elections local body elections 2024-25 छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव Chhattisgarh local body elections