/sootr/media/media_files/2025/10/05/truck-bolero-collision-chhattisgarh-death-accident-kavardha-2025-10-05-20-51-25.jpg)
Photograph: (The Sootr)
KAVARDHA.छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चिल्फी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में मारे गए लोगों में कोलकाता की तीन महिला शिक्षक, एक नाबालिग लड़की और बोलेरो का ड्राइवर शामिल थे।
बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये लोग मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित कान्हा नेशनल पार्क से बिलासपुर जा रहे थे। उन्हें बिलासपुर में ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन चिल्फी घाटी के अकालघरिया मोड़ पर ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ। हादसे के बाद बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
ये भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ हसदेव नदी हादसा: पिकनिक मनाने गए PSC के 5 छात्र डूबे, एक की माैत, 2 लापता, दो बचाए गए
मरने वालों में कोलकाता की 3 महिला टीचर्स
मृतकों में कोलकाता की तीन महिला टीचर शामिल थीं, जिनका नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। उनके साथ एक नाबालिग लड़की और बोलेरो का ड्राइवर भी मारे गए हैं। घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में कवर्धा जिला अस्पताल भेजा गया।
सड़क जाम होने से रेस्क्यू में आई दिक्कत
घायलों को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस, प्रशासन और नागरिकों ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, सड़कें जाम होने की वजह से रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आईं। बचावकर्मी पैदल ही प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचने के बाद घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
बालाघाट से बिलासपुर जा रही थी बोलेरो
हादसे का शिकार हुआ बोलेरो और उसमें सवार लोग मध्य प्रदेश के बालाघाट से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जा रहे थे। यहां उन्हें बिलासपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। हादसा रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रक के द्वारा बोलेरो को टक्कर मारे जाने की वजह से हुआ। ट्रक की गति तेज थी और सड़क की स्थिति खराब थी, जिससे दुर्घटना हुई।