/sootr/media/media_files/2026/01/04/ts-singhdev-given-command-of-tamil-nadu-and-puducherry-screening-committee-2026-01-04-17-49-30.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (AICC) ने साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए संगठनात्मक तैयारी शुरू कर दी है। असम, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में पार्टी ने उम्मीदवार चयन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया के लिए स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन किया है।
टीएस सिंहदेव को तमिलनाडु-पुडुचेरी की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को तमिलनाडु और पुडुचेरी की स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कमेटी के अन्य सदस्यों में यशोमती ठाकुर, अनिल कुमार यादव और जीसी चंद्रशेखर शामिल हैं। स्क्रीनिंग कमेटी का मुख्य कार्य टिकट दावेदारों की समीक्षा करना, उनकी योग्यता जांचना और पार्टी नेतृत्व को अंतिम नामों की सिफारिश करना है।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में महंगी हो सकती है बिजली; पावर कंपनी ने 24% टैरिफ का प्रस्ताव रखा
छत्तीसगढ़ में 2026 में मिलेंगी 107 छुट्टियां, देखें सालभर की लिस्ट
प्रियंका गांधी को असम स्क्रीनिंग कमेटी की कमान:
कांग्रेस महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को असम की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है। कमेटी के सदस्यों में सप्तगिरि उलाका, इमरान मसूद और डॉ. सिरिवेला प्रसाद शामिल हैं। यह प्रियंका गांधी को पहली बड़ी संगठनात्मक जिम्मेदारी है, जो उत्तर प्रदेश महासचिव पद छोड़ने के बाद मिली है।
केरल और पश्चिम बंगाल की कमेटियां भी घोषित
केरल की कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य माधुसूदन मिस्त्री बनाए गए हैं। सदस्यों में सैयद नसीर हुसैन, नीरज डांगी और अभिषेक दत्त शामिल हैं। पश्चिम बंगाल की कमेटी की कमान वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद को सौंपी गई है।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में 2026 का स्वागत; रायपुर में भिड़े कारोबारी, बिलासपुर, दुर्ग में जश्न
रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच; लेट हुए तो नहीं मिलेगी एंट्री, जान लें CSCS की सख्त गाइडलाइंस
स्क्रीनिंग कमेटी का असली काम
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये स्क्रीनिंग कमेटी करती क्या है? दरअसल, चुनाव जीतने के लिए सही उम्मीदवार का चयन सबसे ज्यादा जरूरी होता है। यह कमेटी हर सीट पर दावेदारों के नाम और उनकी साख की बारीकी से जांच करती है। इसके बाद ही अंतिम नामों की लिस्ट दिल्ली हाईकमान को भेजी जाती है। कांग्रेस चाहती है कि इस बार टिकट बंटवारे में कोई गलती न हो। सिंहदेव और प्रियंका गांधी जैसे नेताओं की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भर गया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us