अब तक आपने इंग्लिश मीडियम के बच्चों की कलाकारी देखि होगी। बड़े स्कूलों के बच्चों का तेज दिमाग चकलते हुए देखा होगा लेकिन, क्या आपने गरियाबंद के छोटे से गांव की रहने वाली ट्विंकल का नाम सुना है ? इन दिनों ट्विंकल सोशल मीडिया में जमकर फेमस हो रही है। इतना ही नहीं ट्विंकल से बातें करने अब लोगों की लाइन लगती है। आइए जानते हैं कौन है ये ट्विंकल...
90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई
ढाई साल की मासूम सबका दिल जीत रही
कूटेना आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में पढ़ने वाली ढाई साल की नन्हीं ट्विंकल निषाद इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसके पीछे की वजह उसका तेज दिमाग है। ट्विंकल की उम्र भले कम है लेकिन, उसका जवाब सुनकर बड़े-बड़े हैरान हो जाते हैं। खास बात ये है कि बच्ची से सवाल मिडिल स्कूल स्तर के पूछे जाते हैं लेकिन, बच्ची सभी सवालों का बेबाकी से जवाब देती है।
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट बच्ची है ट्विंकल
ट्विंकल के इस बेबाक जवाब को लोग खूब सराह रहे हैं। इस पर उसकी क्लास टीचर का कहना है कि ट्विंकल सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट बच्ची है। ढाई साल की बच्ची को जेनरल नॉलेज सवालों के जवाब आते हैं। ट्विंकल की क्लास टीचर ने बताया कि क्लास में 17 लड़के और 13 लड़कियां हैं जिनमें ट्विंकल सबसे अधिक बुद्धिमान है।
इस वायरल वीडियो में देखिए कैसे खटाखट जवाब देती है ट्विंकल....
गरियाबंद : ढाई साल की बच्ची ने किया कमाल, एक के बाद एक सवालों को दे रही तुरंत जवाब, आप भी देखें वीडियो... ⬇ #Chhattisgarh #Babygirls #viralvideo #child #anganwadi #Gariaband #TheSootr @dm_gariaband @GariyabandDist @chhattisgarhcmo@DPRChhattisgarh pic.twitter.com/LfS0SBdG18
— TheSootr (@TheSootr) December 4, 2024
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता
FAQ
मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना