कंप्यूटर जैसा चलता है छोटी सी ट्विंकल का दिमाग, देखें Viral Video

अब तक आपने बड़े स्कूलों के बच्चों का तेज दिमाग चलते हुए देखा होगा लेकिन, क्या आपने गरियाबंद के छोटे से गांव की रहने वाली ट्विंकल का नाम सुना है ?

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Two and half year old Twinkle brain works like computer gariaband viral video
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अब तक आपने इंग्लिश मीडियम के बच्चों की कलाकारी देखि होगी। बड़े स्कूलों के बच्चों का तेज दिमाग चकलते हुए देखा होगा लेकिन, क्या आपने गरियाबंद के छोटे से गांव की रहने वाली ट्विंकल का नाम सुना है ? इन दिनों ट्विंकल सोशल मीडिया में जमकर फेमस हो रही है। इतना ही नहीं ट्विंकल से बातें करने अब लोगों की लाइन लगती है। आइए जानते हैं कौन है ये ट्विंकल... 

90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई


ढाई साल की मासूम सबका दिल जीत रही

कूटेना आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में पढ़ने वाली ढाई साल की नन्हीं ट्विंकल निषाद इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसके पीछे की वजह उसका तेज दिमाग है। ट्विंकल की उम्र भले कम है लेकिन, उसका जवाब सुनकर बड़े-बड़े हैरान हो जाते हैं। खास बात ये है कि बच्ची से सवाल मिडिल स्कूल स्तर के पूछे जाते हैं लेकिन, बच्ची सभी सवालों का बेबाकी से जवाब देती है।

 

IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट


सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट बच्ची है ट्विंकल

ट्विंकल के इस बेबाक जवाब को लोग खूब सराह रहे हैं। इस पर उसकी क्लास टीचर का कहना है कि ट्विंकल सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट बच्ची है। ढाई साल की बच्ची को जेनरल नॉलेज सवालों के जवाब आते हैं। ट्विंकल की क्लास टीचर ने बताया कि क्लास में 17 लड़के और 13 लड़कियां हैं जिनमें ट्विंकल सबसे अधिक बुद्धिमान है।

इस वायरल वीडियो में देखिए कैसे खटाखट जवाब देती है ट्विंकल.... 

 

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता

FAQ

ट्विंकल निषाद सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रही है?
ट्विंकल निषाद, जो मात्र ढाई साल की है, मिडिल स्कूल स्तर के सवालों का सही और बेबाकी से जवाब दे रही है। उसकी बुद्धिमानी और नॉलेज ने लोगों को चौंका दिया है, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर खूब फेमस हो रही है।
ट्विंकल की पढ़ाई कहां हो रही है, और उसकी टीचर क्या कहती हैं?
ट्विंकल गरियाबंद जिले के कूटेना आंगनबाड़ी क्रमांक 3 में पढ़ती है। उसकी क्लास टीचर का कहना है कि ट्विंकल क्लास की सबसे इंटेलिजेंट बच्ची है और उसके जेनरल नॉलेज के जवाब सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं।
ट्विंकल की बुद्धिमानी को लेकर लोगों का क्या कहना है?
लोग ट्विंकल की बुद्धिमानी और बेबाक जवाबों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उसकी नॉलेज और छोटी उम्र में सीखने की क्षमता सभी को प्रेरित कर रही है।

 

मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना

cg news in hindi chhattisgarh news in hindi Chhattisgarh government school chhattisgarh news update cg news update cg government school CG News Chhattisgarh news today Chhattisgarh viral video cg news today Chhattisgarh News