/sootr/media/media_files/2024/12/18/0SLlwm0UExSjncPjpZMp.jpg)
Two died in two wheeler accident Raipur : रायपुर में टू-व्हीलर की आमने- सामने की भिड़ंत में दो की मौत हो गई। सिर में चोट आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों टू-व्हीलर ओवरटेक करने के दौरान आपस में भिड़ गई थीं। जानकारी के अनुसार बाइक सवार तेज स्पीड में रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। उसकी ट्रेन का समय हो गया था। ट्रेन पकड़ने के चक्कर में तेज स्पीड से बाइक चला रहे थे।
RSS हर घर से मांग रही एक थाली, 1 लाख की है जरुरत
पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी
कार को ओवरटेक करते समय लूना आ गई सामने
तिल्दा थाना प्रभारी एसएस सिंह के अनुसार चिचोली गांव खरोरा का रहने वाला सतीश डहरिया अपनी पल्सर बाइक से जयप्रकाश यादव को लेकर तिल्दा रेलवे स्टेशन जा रहा था। जयप्रकाश को रायगढ़ के लिए ट्रेन पकड़नी थी। ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे।
तुलसी गांव के पास एक ढाबे के सामने कार के सामने आते ही सतीश ने बाइक को ओवरटेक किया, तभी सामने से एक लूना आ गई। दोनों गाड़ियों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में जयप्रकाश और सतीश सड़क पर गिर गए। दोनों युवकों का सिर बुरी तरह फट गया और मौके पर मौत हो गई। इस बीच लूना सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट बुधवार सुबह 8 बजे के आसपास हुआ है।
लीडर को बचाने नक्सलियों ने मासूमों को बनाया ढाल, 4 को लगी गोली
लीडर को बचाने नक्सलियों ने मासूमों को बनाया ढाल, 4 को लगी गोली