लीडर को बचाने नक्सलियों ने मासूमों को बनाया ढाल, 4 को लगी गोली

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ में चार नाबालिगों को गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान नक्सली अपने संगठन के लीडर रामचंद्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू को बचाने के लिए ग्रामीणों और बच्चों को आगे कर देते थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
4 minor shooted Abujhmad naxal police encounter the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अबूझमाड़ मुठभेड़ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। नक्सलियों और जवानों के बिच हुई गोलीबारी में बेकसूर बच्चे बलि का बकरा बन गए। दरअसल, मुठभेड़ में चार नाबालिगों को गोली लग गई। 12 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में जवानों और नक्सलियों के बिच जोरदार फायरिंग हुई थी। इस मुठभेड़ में जवान नक्सलियों के लीडर को टारगेट कर रहे थे। 

RSS हर घर से मांग रही एक थाली, 1 लाख की है जरुरत

ग्रामीण बच्चों को बनाया ढाल

मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने अपने लीडर को बचाने के लिए ग्रामीण बच्चों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने अपने लीडर को झाड़ियों के सहारे भगा दिया और बच्चों को सामने कर दिया। इस दौरान फायरिंग में चार नाबालिगों को गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान नक्सली अपने संगठन के लीडर रामचंद्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू को बचाने के लिए ग्रामीणों और बच्चों को आगे कर देते थे। पुलिस के अनुसार, इस मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए, जिनमें से एक प्रमुख नक्सली दसरू था, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था।

SBI के 4 ब्रांच ऑफिसर गिरफ्तार, सभी ने मिलकर कर दिया बड़ा कांड

नाबालिगों का जड़ी-बूटियों से हो रहा इस्तेमाल

पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में नक्सलियों ने ग्रामीणों को अपने सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के लिए रखा था। ये ग्रामीण नक्सलियों का सामान लेकर चल रहे थे, जब पुलिस ने नक्सलियों को घेर लिया। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई। इस दौरान नक्सलियों ने अपनी रक्षा के लिए गांववालों को आगे कर दिया था, जिसके कारण गोलीबारी में चार नाबालिगों को चोटें आईं। हालांकि, इन नाबालिगों का इलाज गांव में ही जड़ी-बूटियों से किया जा रहा था, जबकि पुलिस उन्हें अस्पताल भेजने का प्रयास कर रही है।

आईएएस सुबोध सिंह की छत्तीसगढ़ होगी वापसी, प्रमुख सचिव बनाए जाएंगे

लाखों का इनामी नक्सली ढेर

इस मुठभेड़ में पुलिस ने 7 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें प्रमुख नक्सली रामचंद्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू भी शामिल था। दसरू पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह ओडिशा स्टेट कमेटी का सदस्य था। वह पिछले दो साल से अबूझमाड़ के जंगलों में छिपा हुआ था। पुलिस ने दावा किया कि दसरू के साथ कुछ अन्य नक्सली भी थे, जिनमें से कई घायल हुए हैं। घायल नक्सलियों का इलाज उनके साथी जंगल में ही कर रहे हैं।

कांग्रेस MLA ने कलेक्ट्रेट में तोड़-फोड़ करने को उकसाया...Video वायरल

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News नक्सल ऑपरेशन cg news in hindi छत्तीसगढ़ न्यूज हिंदी CG Naxal News CG Naxal Attack छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज cg news update cg news today अबूझमाड़ पुलिस नक्सली मुठभेड़