IAS Subodh Singh will return to Chhattisgarh from central deputation : आईएएस सुबोध कुमार सिंह की छत्तीसगढ़ वापसी होने जा रही है। वह पांच साल से डेपुटेशन पर दिल्ली में हैं। उनकी छत्तीसगढ़ वापसी को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए गए हैं।
RSS हर घर से मांग रही एक थाली, 1 लाख की है जरुरत
रमन सरकार में दिखाया काम
छत्तीसगढ़ में सुबोध सिंह प्रमुख सचिव ( प्रिंसिपल सेक्रेटरी ) के तौर पर आएंगे। यहां रहते हुए IAS Subodh Singh ने रमन सरकार में जिस तरह परफार्म किया था, बताया जाता है कि उसी आधार पर साय सरकार ने उनकी छत्तीसगढ़ वापसी मांगी थी। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि वह यहां कब ज्वॉइन करेंगे। बताया जा रहा है कि दिसंबर अंत तक उनकी छत्तीसगढ़ में वापसी हो सकती है।
पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी
स्टील मिनिस्ट्री में एडिशनल सेक्रेटरी
आईएएस सुबोध सिंह को केंद्र सरकार ने बेहद महत्वपूर्ण स्टील मिनिस्ट्री में हाल में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया था। यह फेरबदल 26 अक्टूबर को किया गया था। उन्हें स्टील मिनिस्ट्री में ही वित्तीय सलाहकार भी नियुक्त किया गया था।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
आईएएस सुबोध सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अफसर हैं तथा रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। रमन सरकार के तीसरे कार्यकाल में वे मुख्यमंत्री सचिवालय में बतौर सचिव अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह 2019 में प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में गए थे। इससे पहले वह छत्तीसगढ़ सरकार में भी वे कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी निभा चुके थे।
SBI के 4 ब्रांच ऑफिसर गिरफ्तार, सभी ने मिलकर कर दिया बड़ा कांड