Central School Ambikapur : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर सेंट्रल स्कूल की दो छात्राओं के गायब होने का मामला सामने आ रहा है। दो दिन से गायब ये दोनों छात्राएं 25 अक्टूबर की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं। सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच परिजनों की ओर से किए जाने पर वे बनारस रोड की ओर पैदल जाते हुए दिख रही हैं। दोनों की ही गुमशुदगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है।
PRSU में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2160 पद खाली, फिर भी नहीं हो रही भर्ती
बनारस चौक के बाद लोकेशन नहीं हो पा रही ट्रेस
जानकारी के अनुसार सेंट्रल स्कूल में कक्षा आठवीं में आयुषी भगत और साक्षी लकड़ा पढ़ती हैं। ये दोनों ही 25 अक्टूबर की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं। दोनों ही मनेंद्रगढ़ रोड पर रहती हैं। दोनों जब स्कूल टाइम खत्म होने के बाद वापस घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
रामलला मनाएंगे ईको फ्रैंडली दिवाली , दुर्ग गौशाला से जाएंगे 1 लाख दीये
स्कूल में संपर्क करने पर परिजन को पता चला कि आयुषी और साक्षी दोनों स्कूल ही नहीं गईं थीं। यह पता चलने के बाद परिजनों ने अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच। इसमें दोनों ही छात्राएं होलीक्रॉस के पास पैदल बनारस चौक की ओर जाते हुए दिख रही हैं। यह सेंट्रल स्कूल के मार्ग के अपोजिट दिशा में है।
एक छात्रा ने किसी से मोबाइल पर किया चैट
मोदी ने मन की बात में छत्तीसगढ़ नारायणपुर के बुटलूराम माथरा को सराहा
परिजनों द्वारा अन्य सीसी कैमरों की जांच करने पर उन्हें बनारस रोड की ओर पैदल जाते देखा गया है। बड़ी बात यह की बनारस रोड के बाद उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। छात्राओं के परिजनों की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है।
अपुष्ट सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है कि एक छात्रा ने किसी से मोबाइल पर चैट भी किया है। हालांकि ,उनकी चैट हिस्ट्री नहीं मिल पाई है। इस मामले में ASP अमोलक सिंह का कहना है कि छात्राओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेगा चिकन- मटन , विष्णुदेव सरकार ने जारी किया आदेश
पुलिस की ओर से दोनों छात्राओं के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर 137(2) बीएनएस का केस दर्ज किया है। पुलिस छात्राओं का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।