ग्रेजुएशन कर रहे स्टूडेंट्स भी दे सकेंगे NET,बस ये शर्त करनी होगी पूरी

नेट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। नए सिस्टम से 4 साल का यूजी यानी अंडर ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स को बड़ा फायदा होने वाला है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
UG students will also be able to give NET the sootr

सेबोलिक इमेज

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नेट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। नेट में शामिल होने के लिए पात्रता शर्तों में बदलाव किया गया है। नए सिस्टम से 4 साल का यूजी यानी अंडर ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स को बड़ा फायदा होने वाला है। दरअसल, अब तक नेट में शामिल होने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन यानी पीजी होना जरूरी था। अब यूजी वाले स्टूडेंट्स भी नेट दे सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें एक शर्त पूरी करनी होगी। क्या है नया सिस्टम, आइए आपको बताते हैं। 

SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज

KBC की तरह किसानों के साथ फास्टेस्ट फिंगर्स खेल रही सरकार

नेट से ही होगा पीएचडी में एडमिशन

एनटीए ( nta ) की ओर से नेट का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत यूजीसी नेट में कई बदलाव किए गए हैं। नए सिस्टम के तहत यह परीक्षा तीन कैटेगरी के लिए आयोजित की जाएगाी। दरअसल, अब तक जूनियर रिसर्च फैलोशिप व असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता के लिए यह परीक्षा होती थी।

इस साल से अब इसमें पीएचडी एडमिशन को भी शामिल किया गया है। साल 2024 में किया गया यह बदलाव इस बार से लागू कर दिया गया है। नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेस्ट जनवरी 25 में आयोजित की गई है।

सरकारी बैंक मैनेजर ने कस्टमर के नाम निकाल लिया लाखों को लोन, गिरफ्तार

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

छत्तीसगढ़ के इन कॉलेजों में है 4 साल का पीजी कोर्स

रायपुर में साइंस कॉलेज रायपुर, छत्तीसगढ़ कॉलेज, डीबी गर्ल्स कॉलेज,  साइंस कॉलेज बिलासपुर, बिलासा गर्ल्स कॉलेज बिलासपुर, साइंस कॉलेज दुर्ग व दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव में 4 साल का पीजी कोर्स चल रहा है।

अब पीजी जरूरी नहीं

नेट के लिए जो बदलाव किए गए हैं उसके अनुसार चार वर्षीय यूजी के स्टूडेंट्स भी नेट में शामिल हो सकेंगे। इस टेस्ट को क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स जूनियर रिसर्च फैलोशिप ( जेआरएफ ) के अलावा पीएचडी में एडमिशन ले सकेंगे। हालांकि, पिछले साल तक नेट के लिए 55 फीसदी नंबर के साथ पीजी अनिवार्य था।

इसमें पीजी फाइनल के स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते थे। इसके साथ ही अब चार वर्षीय कोर्स को भी नेट के लिए मान्य कर लिया गया है। हालांकि, ऐसे स्टूडेंट्स के लिए अंतिम सेमेस्टर में 75 फीसदी अंक होना जरूरी है।

 

FAQ

क्या अब यूजी (अंडर ग्रेजुएट) स्टूडेंट्स भी नेट परीक्षा दे सकते हैं ?
. क्या अब यूजी (अंडर ग्रेजुएट) स्टूडेंट्स भी नेट परीक्षा दे सकते हैं? जी हां, अब चार साल के अंडर ग्रेजुएट कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स भी नेट परीक्षा दे सकते हैं। पहले यह परीक्षा केवल पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) स्टूडेंट्स के लिए थी, लेकिन अब यूजी स्टूडेंट्स को भी इस परीक्षा में बैठने का अवसर मिल गया है।
नेट परीक्षा देने के लिए क्या शर्तें हैं ?
यूजी स्टूडेंट्स को नेट परीक्षा देने के लिए अंतिम सेमेस्टर में 75% अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा, नेट परीक्षा में सफल होने के बाद स्टूडेंट्स को जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) और पीएचडी में एडमिशन लेने का अवसर मिलेगा।
नेट परीक्षा कब आयोजित होगी और आवेदन प्रक्रिया कब शुरू हुई है ?
नेट परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2024 को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। इस बार नेट परीक्षा में तीन प्रमुख श्रेणियों - जूनियर रिसर्च फैलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता, और पीएचडी एडमिशन शामिल हैं।

 

CG Exam raipur news in hindi छत्तीसगढ़ न्यूज़ chhattisgarh news update cg news hindi छत्तीसगढ़ cg news update Raipur News Chhattisgarh news today CG News New Raipur News cg news today NETUG 2025 cg news in hindi Chhattisgarh News