अपने ही चाचा ने 5 साल की मासूम का किया रेप... बिलखती रही बच्ची

कोरबा जिले से रिश्ते और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके नाबालिग चाचा ने घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
uncle raped 5 year old girl korba
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

korba Rape Case : कोरबा जिले से रिश्ते और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके नाबालिग चाचा ने घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है। वारदात के दौरान जब मासूम की मां घर लौटी तो बेटी की बिलखती आवाज सुनी और ढूंढते हुए अंदर पहुंची, जहां आरोपी के साथ अपनी मासूम बच्ची को देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

ये खबर भी पढ़िए...युवाओं को मिला सरकारी नौकरी का बड़ा मौका... खेल विभाग में सीधी भर्ती

14 साल के लड़के ने किया रेप

जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक 14 साल का किशोर है, जो मासूम बच्ची का दूर का रिश्तेदार है। दोनों के घर आस-पास ही हैं। मासूम के पिता अपने काम पर निकल गए थे और मां भी बच्ची को घर में खेलने के लिए अकेली छोड़कर किसी काम से बाहर गई हुई थी।

ये खबर भी पढ़िए...5-6 दिनों तक होगी जोरदार बारिश... मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मासूम का अस्पताल में चल रहा इलाज

इसी बीच आरोपी ने बच्ची को घर में अकेला पाकर इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है। यह पूरी घटना कटघोरा थाना अंतर्गत ग्रामीण इलाके की है। घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...युक्तियुक्तकरण से शिक्षक परेशान... 10 हजार से अधिक टीचर आज मंत्रालय घेरेंगे

 

cg rape case | chhattisgarh rape case |  CG News | cg news update | cg news today | crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today 

ये खबर भी पढ़िए...अब ऑनलाइन मिलेगी फैसलों की ई-सर्टिफाइड कॉपी, न्याय मिलने में नहीं होगी देरी

CG News rape case crime news Crime news The sootr रेप chhattisgarh crime news cg crime news cg news update crime news today chhattisgarh rape case cg rape case cg news today