धर्मांतरण के दबाव में बेबस... स्टेटस अपडेट कर लगा ली फांसी

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। धर्मांतरण के दबाव में आकर एक युवक ने खुदखुशी कर ली। खुदखुशी करने से पहले युवक ने वॉट्सऐप स्टेटस भी अपडेट किया था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Under pressure convert man updated whatsapp status then hanged himself dhamtari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। धर्मांतरण के दबाव में आकर एक युवक ने खुदखुशी कर ली। खुदखुशी करने से पहले युवक ने वॉट्सऐप स्टेटस भी अपडेट किया था। वॉट्सऐप स्टेटस में  युवक ने लिखा कि, मैं अपनी पत्नी से परेशान हूं। सास, साली और ससुराल वाले धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहे हैं।

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

स्टेटस में लिखा - मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं

यह पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र पाटियाडीह गांव का है। इसी गांव का निवासी एक पति अपनी पत्नी से परेशान था। पति लीनेश साहू (30 साल) टेलरिंग का काम करता था। अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर लीनेश ने आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने युवक को देखा तो युवक फांसी के फंदे में लटक रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की, जब पुलिस ने मोबाइल खंगाला तो उसमें स्टेटस लगा हुआ था। लीनेश साहू ने फांसी लगाने से पहले लिखा था कि, मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं। मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है। ईशा मसीह, ईशा मसीह करके रात भर परेशान करती है।

UGC का बड़ा बदलाव, अब स्टूडेंट्स एक साथ ले सकेंगे 2 डिग्री

आगे लिखा कि पहले से ही वे उन लोगों ने बहुत झूठ बोला है। पत्नी 8th क्लास तक पढ़ी है और 12th बताया गया। मैं हफ्ते में जितना कमाता हूं मेरी बीवी को दे रहा था, लेकिन वह कभी प्यार से बात नहीं करती थी।

पुलिस कर रही पड़ताल

मामले में डीएसपी नेहा पवार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। युवक के मोबाइल में अपडेट किए स्टेटस के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

FAQ

युवक ने आत्महत्या से पहले वॉट्सऐप स्टेटस में क्या लिखा था?
युवक लीनेश साहू ने आत्महत्या से पहले वॉट्सऐप स्टेटस में लिखा था कि वह अपनी पत्नी, सास, साली और ससुराल वालों के धर्मांतरण के दबाव से परेशान था। उसने लिखा कि उसकी पत्नी उसे रात भर "ईशा मसीह, ईशा मसीह" कहकर परेशान करती थी। उसने यह भी लिखा कि उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने पहले से ही कई झूठ बोले थे, और वह इस दबाव को सहन नहीं कर पा रहा था।
यह घटना कहां की है और युवक का पेशा क्या था?
यह घटना छत्तीसगढ़ के अर्जुनी थाना क्षेत्र के पाटियाडीह गांव की है। युवक लीनेश साहू टेलरिंग (दर्जी का काम) करता था।
पुलिस इस मामले में क्या जांच कर रही है?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी नेहा पवार के अनुसार, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। युवक के वॉट्सऐप स्टेटस को ध्यान में रखते हुए धर्मांतरण के दबाव और पारिवारिक तनाव के कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।

10वीं के छात्र हुए हादसे का शिकार, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला chhattisgarh news update dhamtari cg news update छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा CG News Chhattisgarh news today छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण cg news today छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विवाद Chhattisgarh News