/sootr/media/media_files/2024/12/08/1ahG74TH5PXRJno83ovY.jpg)
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। धर्मांतरण के दबाव में आकर एक युवक ने खुदखुशी कर ली। खुदखुशी करने से पहले युवक ने वॉट्सऐप स्टेटस भी अपडेट किया था। वॉट्सऐप स्टेटस में युवक ने लिखा कि, मैं अपनी पत्नी से परेशान हूं। सास, साली और ससुराल वाले धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहे हैं।
PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर
स्टेटस में लिखा - मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं
यह पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र पाटियाडीह गांव का है। इसी गांव का निवासी एक पति अपनी पत्नी से परेशान था। पति लीनेश साहू (30 साल) टेलरिंग का काम करता था। अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर लीनेश ने आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने युवक को देखा तो युवक फांसी के फंदे में लटक रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की, जब पुलिस ने मोबाइल खंगाला तो उसमें स्टेटस लगा हुआ था। लीनेश साहू ने फांसी लगाने से पहले लिखा था कि, मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं। मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है। ईशा मसीह, ईशा मसीह करके रात भर परेशान करती है।
UGC का बड़ा बदलाव, अब स्टूडेंट्स एक साथ ले सकेंगे 2 डिग्री
आगे लिखा कि पहले से ही वे उन लोगों ने बहुत झूठ बोला है। पत्नी 8th क्लास तक पढ़ी है और 12th बताया गया। मैं हफ्ते में जितना कमाता हूं मेरी बीवी को दे रहा था, लेकिन वह कभी प्यार से बात नहीं करती थी।
पुलिस कर रही पड़ताल
मामले में डीएसपी नेहा पवार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। युवक के मोबाइल में अपडेट किए स्टेटस के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी