MP के शिवराज मामा छत्तीसगढ़ आ रहे बड़ी सौगात देने...

मध्य प्रदेश के चहेते मामा यानी पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
union minister shivraj singh chauhan visit chhattisgarh

FILE PHOTO

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के चहेते मामा यानी पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देंगे।इसके लिए उनके कार्यक्रम को लेकर मिनट 2 मिनट शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे नगपुरा के लिए 11.30 बजे रवाना होंगे। जहां पर वे मंदिर में विधि- विधान से पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर को प्रधानमंत्री आवासीय योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के

किसान मेला कार्यक्रम में होंगे शामिल

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने इस दौरे के दौरान कुम्हारी के मिनी स्टेडियम में दोपहर 3.10 से 4.15 बजे तक किसान मेला कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद शाम 5 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 2.00 से 2.30 तक समय आरक्षित किया गया है।

केंद्रीय मंत्री दोपहर 2.35 हो नगपुरा हेलीपेड के लिए रवाना होंगे और कुम्हारी के मिनी स्टेडियम में दोपहर 3.10 से 4.15 बजे तक "किसान मेला" कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वह शाम 5.15 को भोपाल के लिए रवाना होंगे।

HMPV वायरस का बढ़ा खतरा, इस राज्य में मास्क लगाना जरूरी, वरना पड़ेगी...

CGPSC की एक पोस्ट के लिए 642 कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम

ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात

Shivraj Singh Chauhan Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan union minister shivraj singh chauhan visit chhattisgarh cg news update Union Minister Shivraj Singh Chauhan CG News cg news today Former CM Shivraj Singh Chauhan