राजधानी के अमलीडीह में बिलासपुर के बिल्डर रामा बिल्डकॉन को 9 एकड़ जमीन कथित तौर पर आवंटित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रायपुर नगर निगम की महापौर परिषद यानी एमआईसी मेंबर्स ने इस मामले को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को हुई बैठक में एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, रितेश त्रिपाठी, सतनाम पनाग, सहदेव ब्योहार और सुरेश चन्नावार ने यह मामला उठाया। इन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने रायपुर ग्रामीण का विधायक रहते हुए अमलीडीह में 9 एकड़ जमीन आरक्षित करवाई थी।
SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
निगम कमिश्नर ने जताई अनिभिज्ञता
इस प्लॉट को स्कूल, कॉलेज यानी शैक्षणिक प्रयोजन तथा खेल मैदान के निर्माण के लिए रिजर्व किया गया था। एमआईसी सदस्यों ने आरोप लगाया कि वहां न तो स्कूल बनाया न कॉलेज, जनहित से जुड़ी कोई सुविधा नहीं दी गई।
इस जमीन को बिलासपुर के बिल्डर को आवंटित किया जा रहा है। एमआईसी सदस्यों ने इस आवंटन को गैरकानूनी बताते हुए यह आरोप भी लगाया गया कि राजनीतिक समीकरणों में समानता इस आवंटन का आधार बनी है।
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
अफसरों का नाम लिखकर मरने वाले ADC का प्रेम प्रसंग बना सुसाइड की वजह
हालांकि, बैठक में मौजूद निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने ऐसे किसी आवंटन के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जमीन आवंटन का मामला नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार जमीन आवंटन जिला प्रशासन करता है और बड़े भूखंडों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाता है।
बहरहाल, मेयर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक में 17 एजेंडों पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि आसन्न निगम चुनाव को देखते हुए एमआईसी की एक या दो बैठक और हो सकती हैं।