UP के नगीना सांसद चंद्रशेखर छत्तीसगढ़ में घेरेंगे मुख्यमंत्री निवास

UPs Nagina MP Chandrashekhar Protest In Chhattisgarh : उत्तर प्रदेश के नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद भीम आर्मी के साथ छत्तीसगढ़ में सीएम हाउस का घेराव करेंगे। 

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
UPs Nagina MP Chandrashekhar surround Chhattisgarh Chief Ministers residence
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

UPs Nagina MP Chandrashekhar Protest In Chhattisgarh : उत्तर प्रदेश के नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद भीम आर्मी के साथ छत्तीसगढ़ में सीएम हाउस का घेराव करेंगे। इस दौरान वे सतनामी समाज के लोगों की रिहाई और मुकदमे वापस लेने की मांग करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई

चंद्रशेखर आजाद का छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने इस घेराव में शामिल होंगे। इस घेराव में बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और सतनामी समाज के लोग भी शामिल होंगे। 12 बजे प्रदर्शन की शुरुआत होगी और सभी बुढ़ा तालाब पुराने धरना स्थल से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकलेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और दुकान... लागू हुआ नया नियम

जेल में बंद लोगों से चंद्रशेखर ने की थी मुलाकात

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद 1 महीने पहले रायपुर पहुंचे थे। इस दौरान बलौदा बाजार आगजनी मामले में रायपुर की जेल में बंद लोगों से सेंट्रल जेल के अंदर जाकर मुलाकात की थी। उन्होंने उस समय भी सरकार से सभी लोगों की रिहाई की मांग करते हुए कहा था कि सरकार जल्द लोगों को रिहा करे नहीं तो भीम आर्मी सीएम हाउस का घेराव करेंगी।

ये खबर भी पढ़िए...पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान

FAQ

चंद्रशेखर आजाद छत्तीसगढ़ में किस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं?
चंद्रशेखर आजाद सतनामी समाज के लोगों की रिहाई और उन पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर रहे हैं।
इस प्रदर्शन में कौन-कौन शामिल होंगे और यह कहां से शुरू होगा?
इस प्रदर्शन में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। प्रदर्शन दोपहर 12 बजे बुढ़ा तालाब पुराने धरना स्थल से शुरू होगा और मुख्यमंत्री निवास की ओर जाएगा।
चंद्रशेखर आजाद ने जेल में बंद लोगों से कब मुलाकात की थी और क्या कहा था?
चंद्रशेखर आजाद करीब एक महीने पहले रायपुर पहुंचे थे और बलौदा बाजार आगजनी मामले में जेल में बंद लोगों से मुलाकात की थी। उन्होंने सरकार से उनकी रिहाई की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि अगर सरकार उन्हें रिहा नहीं करती, तो भीम आर्मी सीएम हाउस का घेराव करेगी।

ये खबर भी पढ़िए...350 करोड़ रुपए का DMF घोटाला... गांवों के विकास के लिए दिया था फंड

CG News cg news update cg news hindi cg political news नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद cg news today Chhattisgarh Political News cg news live news