USAID...एनजीओ करा रहे अमेरिकी फंड की दम पर छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन
USAID CM Vishnudev Sayeed allegations : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहला काम USAID को बंद करने का किया। सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के एनजीओ को USAID के जरिए मिली मदद का इस्तेमाल धर्मांन्तरण के लिए करने का आरोप लगाया है।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहला काम USAID को बंद करने का किया। अब अमेरिकी करदाताओं की रकम का किस तरह से मनमाने तरीके से इस्तेमाल किया गया, इसका खुलासा हो रहा है। छत्तीसगढ़ का भी नाता अब इस विवाद से जुड़ गया है। दरअसल, सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के एनजीओ को USAID के जरिए मिली मदद का इस्तेमाल धर्मांन्तरण के लिए करने का आरोप लगाया है।
मीडिया से चर्चा में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है। व्यक्ति स्वेच्छा से कोई भी धर्म मान सकता है, लेकिन आज कहीं अशिक्षा का, कहीं गरीबी, तो कहीं चंगाई का, तो कहीं लोक-परलोक के माध्यम से किसी को जबरन धर्म परिवर्तन कराते हैं। ये कतई उचित नहीं है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए।
आज कई एजेंसियां इस तरह का काम कर रही हैं, जो हेल्थ-एजुकेशन के नाम पर पैसा विदेशों से प्राप्त करते हैं, लेकिन उसकी आड़ में यहां पर लोगों के बीच भ्रम फैलाकर, प्रलोभन देकर, चंगाई के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराते हैं। सीएम का कहना है कि इसकी सही-सही जांच होनी चाहिए, कि जिस मकसद के लिए इन एनजीओ को रकम दी जा रही है, उसके लिए रकम का इस्तेमाल हो रहा है या नहीं।
सीएम विष्णुदेव साय ने USAID के जरिए मिली मदद का किस प्रकार के इस्तेमाल का आरोप लगाया है ?
सीएम विष्णुदेव साय ने आरोप लगाया है कि USAID के जरिए मिली मदद का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ के एनजीओ धर्म परिवर्तन के लिए कर रहे हैं, जो कि गलत है।
सीएम विष्णुदेव साय ने किस बात पर चिंता जताई है ?
सीएम विष्णुदेव साय ने चिंता जताई है कि कई एजेंसियां हेल्थ और एजुकेशन के नाम पर विदेशों से फंड प्राप्त करती हैं, लेकिन उस फंड का इस्तेमाल धर्म परिवर्तन के लिए किया जा रहा है, जो उचित नहीं है।
सीएम विष्णुदेव साय ने USAID के फंड के इस्तेमाल की जांच की बात क्यों की ?
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि इस फंड का सही तरीके से इस्तेमाल होना चाहिए, और जांच होनी चाहिए कि यह रकम धर्म परिवर्तन के बजाय हेल्थ और एजुकेशन के उद्देश्य के लिए ही खर्च हो रही है या नहीं।