डीजल पर टैक्स घटा , 6 रुपए तक सस्ता मिलेगा, सरकार ने जारी किए आदेश

VAT tax reduced, diesel rate reduced by 6 rupees : छत्तीसगढ़ में 24 प्रतिशत टैक्स के साथ डीजल 94 से 95 रुपए प्रति लीटर के आसपास मिलता है। अब इसमें करीब 6 रुपए की कमी आएगी।

author-image
Marut raj
New Update
VAT tax reduced diesel rate reduced by 6 rupees the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

VAT tax reduced, diesel rate reduced by 6 rupees : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय ने डीजल पर लगने वाला टैक्स कम कर दिया है। राज्य सरकार के अधिकार में आने वाला छत्तीसगढ़ गुड्स एंड सर्विस टैक्स घटाया गया है। राज्य की ओर से लगभग 24% लगने वाले टैक्स को घटाकर अब 17% कर दिया गया है। इसे लेकर सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

85 रुपए से भी कम हो जाएगा डीजल

राज्य में लगने वाले 24 प्रतिशत टैक्स के साथ डीजल इस वक्त 94 से 95 रुपए प्रति लीटर के आसपास मिलता है। अब इसमें 17 पर्सेंट टैक्स लगने की वजह से करीब 6 रुपए की कमी डीजल के दामों में आएगी।

हालांकि, इस रेट पर आम लोगों को डीजल नहीं मिलेगा। यह छूट सिर्फ छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए दी गई है। नियम के मुताबिक इस कैटेगरी में आने वाले कारोबारी ही सस्ती दर पर डीजल खरीद पाएंगे।

नक्सली कमांडर एरिया छोड़कर भागे, दो कमेटियों साफ, सुकमा में ली पनाह

रेट कम होने का इन्हें मिलेगा फायदा

छत्तीसगढ़ सरकार के टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक सड़क परिवहन, एयरपोर्ट, रेलवे, नहर, बांध या अन्य सिंचाई कार्यों से जुड़े, पाइपलाइन पेयजल आपूर्ति, वॉटर ट्रीटमेंट, सीवरेज, कंस्ट्रक्शन, पुल, सुरंग, टर्मिनल बनाने, खनन के काम से जुड़े या खनन कारखाने की सामग्री का परिवहन करने वाले व्यापारियों को इसका फायदा मिलेगा।

यह फायदा लेने के लिए व्यवसायियों के पास कैटेगरी B का पेट्रोलियम उत्पाद बल्क स्टोरेज लाइसेंस होना चाहिए। कारोबारी को कम से कम 12 लीटर डीजल खरीदना होगा, वो भी सिर्फ छत्तीसगढ़ स्टेट से ही। कारोबारी सिर्फ इंडियन ऑयल लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, नायरा एनर्जी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से ही थोक में डीजल लेने पर इस छूट के हकदार होंगे।

2 दिनों तक छत्तीसगढ़ में चलेगी शीतलहर, कई जिलों में होगी बारिश

इसलिए घटाए गए रेट

सरकार के पास ये इनपुट था कि राज्य में बड़ी मात्रा में डीजल बाहरी राज्यों से खरीदी जाती थी। इससे राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। नए नियमों के तहत, बल्क में डीजल खरीदने पर 17 फीसदी टैक्स लिया जाएगा, जिससे बाहरी डीजल की खरीद पर रोक लगेगी। टैक्स की छूट हासिल करने के लिए कारोबारी बल्क में डीजल यूपी से ले लिया करते थे।

रायपुर में मां और नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या , रेप की आशंका

FAQ

छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल पर टैक्स क्यों घटाया है ?
छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल पर टैक्स घटाया है ताकि राज्य में डीजल की बाहरी राज्यों से खरीदारी पर रोक लग सके और राज्य को राजस्व का नुकसान कम हो सके।
डीजल पर टैक्स में कमी से आम लोगों को क्या फायदा होगा ?
डीजल पर टैक्स में कमी से आम लोगों को सस्ती दरों पर डीजल नहीं मिलेगा, क्योंकि यह छूट केवल बड़े व्यापारियों को दी गई है, जो बल्क में डीजल खरीदते हैं।
कौन से व्यापारी इस टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं ?
वह व्यापारी जो सड़क परिवहन, एयरपोर्ट, रेलवे, नहर, बांध, पाइपलाइन पेयजल आपूर्ति, वॉटर ट्रीटमेंट, सीवरेज, कंस्ट्रक्शन, खनन या अन्य संबंधित कार्यों से जुड़े हैं और उनके पास कैटेगरी B का पेट्रोलियम उत्पाद बल्क स्टोरेज लाइसेंस है, वह इस छूट का फायदा उठा सकते हैं।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज पेट्रोल डीजल रेट CG News सीजी न्यूज petrol-diesel price cg news in hindi डीजल diesel Diesel Petrol Rate Diesel Petrol tax cg news update cg news hindi cg news today cg news live news cg news live