उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन कल राजनांदगांव दौरे पर, प्रशासन ने घोषित किया नो फ्लाइंग जोन

राजनांदगांव उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा इतनी सख्त कि शहर को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। ड्रोन, कैमरा या कोई भी उड़ने वाली मशीन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
vice-president-cp-radhakrishnan-rajnandgaon-visit-no-flying-zone-declared the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rajnandgaon. देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन कल 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कलेक्टर ने पूरे राजनांदगांव क्षेत्र को “नो फ्लाइंग जोन” घोषित कर दिया है। ड्रोन, पैराग्लाइडर या किसी भी तरह की उड़ने वाली मशीनों के संचालन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है ताकि वीवीआईपी सुरक्षा में किसी तरह की बाधा न आए।

ये खबर भी पढ़ें... सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया

यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम (Schedule of Visit)

  • दोपहर 12:35 बजे — उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे।
  • दोपहर 1:10 बजे — वे राजनांदगांव के पीटीएस ग्राउंड पर पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत एवं परिचय कार्यक्रम (1:10 से 1:20 बजे तक) होगा।
  • दोपहर 1:20 बजे — उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से स्पीकर हाउस राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे।
  • 1:30 से 2:00 बजे तक — स्पीकर हाउस में उनका समय आरक्षित रहेगा।
  • दोपहर 2:00 बजे — वे उदयाचल ट्रस्ट भवन के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • 2:10 से 2:25 बजे तक — उदयाचल मल्टी स्पेशियलिटी नेत्र चिकित्सा संस्थान के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
  • दोपहर 2:35 बजे — उपराष्ट्रपति स्टेट स्कूल मैदान राजनांदगांव पहुंचेंगे।
  • 2:35 से 3:35 बजे तक — वे “लखपति दीदी सम्मेलन” कार्यक्रम में शामिल होंगे और ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की पहल की सराहना करेंगे।
  • दोपहर 3:45 बजे — उपराष्ट्रपति पुनः पीटीएस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे।
  • 3:45 से 3:55 बजे तक — उन्हें विदाई समारोह के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए रवाना किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

उपराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग फुल अलर्ट मोड पर हैं। सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के ड्रोन कैमरा, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर या UAV उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। SP ने सभी कार्यक्रम स्थलों के आसपास ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाई है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस इस बार होगा ऐतिहासिक, पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति होंगे शामिल

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में SIR: आज से हर घर पहुंचेंगे BLO, वोटर लिस्ट की होगी विशेष जांच, इस दिन जारी होगी फाइनल लिस्ट

ऐसे समझें पूरी खबर

सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को ले सकते हैं उपराष्ट्रपति पद की शपथ, राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू दिलाएंगी शपथ - cp radhakrishnan elected vice president india  oath news ntc ...

  1.  सी.पी. राधाकृष्णन का राजनांदगांव दौरा: देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 5 नवंबर को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर हैं।

  2. नो फ्लाइंग जोन घोषित: सुरक्षा कारणों से कलेक्टर ने पूरे राजनांदगांव को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है, ड्रोन और उड़ने वाली मशीनों पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है।

  3. तीन प्रमुख कार्यक्रम: उपराष्ट्रपति स्पीकर हाउस में मुलाकात, उदयाचल नेत्र चिकित्सा संस्थान का उद्घाटन, और लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होंगे।

  4. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं, सभी कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा बल और ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है।

  5. दोपहर में वापसी: सभी कार्यक्रमों के बाद उपराष्ट्रपतिदोपहर 3:55 बजे हेलीपैड से रायपुर के लिए रवाना होंगे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, किसानों को झेलनी पड़ सकती है ये परेशानी

कार्यक्रमों का उद्देश्य और महत्व

उदयाचल ट्रस्ट द्वारा स्थापित मल्टी स्पेशियलिटी नेत्र चिकित्सा संस्थान के उद्घाटन से जिले में नेत्र उपचार की सुविधाओं का विस्तार होगा।वहीं, लखपति दीदी सम्मेलन में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से उपराष्ट्रपति संवाद करेंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

  • Beta
Beta feature
छत्तीसगढ़ सी.पी. राधाकृष्णन का राजनांदगांव दौरा rajnandgaon उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन
Advertisment