/sootr/media/media_files/2025/11/04/vice-president-cp-radhakrishnan-rajnandgaon-visit-no-flying-zone-declared-the-sootr-2025-11-04-13-14-04.jpg)
Rajnandgaon. देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन कल 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कलेक्टर ने पूरे राजनांदगांव क्षेत्र को “नो फ्लाइंग जोन” घोषित कर दिया है। ड्रोन, पैराग्लाइडर या किसी भी तरह की उड़ने वाली मशीनों के संचालन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है ताकि वीवीआईपी सुरक्षा में किसी तरह की बाधा न आए।
यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम (Schedule of Visit)
- दोपहर 12:35 बजे — उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे।
 - दोपहर 1:10 बजे — वे राजनांदगांव के पीटीएस ग्राउंड पर पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत एवं परिचय कार्यक्रम (1:10 से 1:20 बजे तक) होगा।
 - दोपहर 1:20 बजे — उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से स्पीकर हाउस राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे।
 - 1:30 से 2:00 बजे तक — स्पीकर हाउस में उनका समय आरक्षित रहेगा।
 - दोपहर 2:00 बजे — वे उदयाचल ट्रस्ट भवन के लिए प्रस्थान करेंगे।
 - 2:10 से 2:25 बजे तक — उदयाचल मल्टी स्पेशियलिटी नेत्र चिकित्सा संस्थान के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
 - दोपहर 2:35 बजे — उपराष्ट्रपति स्टेट स्कूल मैदान राजनांदगांव पहुंचेंगे।
 - 2:35 से 3:35 बजे तक — वे “लखपति दीदी सम्मेलन” कार्यक्रम में शामिल होंगे और ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की पहल की सराहना करेंगे।
 - दोपहर 3:45 बजे — उपराष्ट्रपति पुनः पीटीएस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे।
 - 3:45 से 3:55 बजे तक — उन्हें विदाई समारोह के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए रवाना किया जाएगा।
 
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
उपराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग फुल अलर्ट मोड पर हैं। सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के ड्रोन कैमरा, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर या UAV उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। SP ने सभी कार्यक्रम स्थलों के आसपास ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाई है।
ऐसे समझें पूरी खबर
 
  | 
कार्यक्रमों का उद्देश्य और महत्व
उदयाचल ट्रस्ट द्वारा स्थापित मल्टी स्पेशियलिटी नेत्र चिकित्सा संस्थान के उद्घाटन से जिले में नेत्र उपचार की सुविधाओं का विस्तार होगा।वहीं, लखपति दीदी सम्मेलन में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से उपराष्ट्रपति संवाद करेंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
- Beta
 
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202509/68c12039c4223-cp-radhakrishnan-090407369-16x9-785850.png?size=948:533)