उपराष्ट्रपति धनखड़ आएंगे छत्तीसगढ़, स्टूडेंट्स को देंगे स्वर्णपदक

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह 15 जनवरी को होगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
vice president Jagdeep Dhankhar visit chhattisgarh attend CU convocation the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह  15 जनवरी को होगा। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ ही राज्यपाल रामन डेका, सीएम विष्णुदेव साय सहित कई अतिथि शिरकत करेंगे। आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री, डिप्टी सीएम और स्थानीय विधायकों को मंच पर जगह नहीं मिलेगी। केवल दर्शक के रूप में मंच के नीचे बैठने का मौका मिल सकता है।

इस आयोजन की तैयारी अंतिम दौर पर है। सुरक्षा के लिए सोमवार को सेना के हेलिकॉप्टर का लैंडिंग ट्रायल हुआ। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5 IPS, दर्जन भर ASP सहित 200 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। उपराष्ट्रपति धनखड़ के लिए 5 हैलीपैड बनाए गए हैं। इसमें तीन हैलीपैड ओपन यूनिवर्सिटी के परिसर में और दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बनाए गए हैं।

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

सोमवार को सेना के दो हेलीकाप्टर द्वारा 5 हैलीपैड और आसपास के एरिया की जांच की गई। साथ ही ट्रायल लैंडिंग भी कराई गई। कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित पुलिस अफसरों ने समारोह स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही आसपास के इलाकों की जांच भी की। सुरक्षा के लिहाज से यूनिवर्सिटी परिसर को सील कर दिया गया है और आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है।

अंतिम दौर पर है आयोजन की तैयारी, आज समारोह का रिहर्सल

आयोजन की तैयारी अंतिम दौर पर है। सोमवार को सुबह से लेकर देर रात तक तैयारी चलती रही। समारोह में भाग लेने छात्र भी पहुंच चुके हैं। उन्हें पोशाकें वितरित की गईं। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से रिहर्सल होगी। इस बार भी सीयू का दीक्षांत समारोह रजत जयंती सभागार में हो रहा है।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

समारोह की गरिमा के अनुसार, ऑडिटोरियम की कैपेसिटी कम है। ऐसे में सीयू के शिक्षक, छात्र इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। स्वर्ण पदकधारियों व शोधार्थियों के अभिभावकों को भी जगह मिलना मुश्किल है।

279 छात्रों और शोधार्थियों को दी जाएगी स्वर्णपदक और उपाधि

ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2022-23 एवं 2023-24 की विभिन्न परीक्षाओं स्नातक, स्नातकोत्तर व पत्रोपाधि में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे। साथ ही वे शोधार्थी जो 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2024 के बीच पीएचडी उपाधि के लिए पात्र हो गए हैं, उन्हें उपाधि दी जाएगी।

इसमें 2023 के 76 और 2024 के 77 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। मंगलवार को दोपहर 1 बजे छात्रों का रिहर्सल किया जाएगा। बुधवार को दोपहर 3 बजे समारोह होगा। पहले ये 11 बजे से होना था। अब समय बदल गया है।

1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस

 

FAQ

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में कौन-कौन शामिल होंगे?
दीक्षांत समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामन डेका, और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। हालांकि, केंद्रीय राज्यमंत्री, डिप्टी सीएम, और स्थानीय विधायकों को मंच पर जगह नहीं मिलेगी; वे केवल दर्शक के रूप में शामिल होंगे।
इस समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था कैसी है?
समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 5 IPS, दर्जन भर ASP, और 200 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। उपराष्ट्रपति के लिए 5 हैलीपैड बनाए गए हैं। सेना के हेलिकॉप्टर ने 5 हैलीपैड और आसपास के इलाकों की जांच की और ट्रायल लैंडिंग कराई। यूनिवर्सिटी परिसर को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया है, और आने-जाने वालों की जांच की जा रही है।
दीक्षांत समारोह में किन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा?
2022-23 और 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में स्नातक, स्नातकोत्तर, और पत्रोपाधि में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2024 के बीच पीएचडी उपाधि के लिए पात्र शोधार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ chhattisgarh news update Guru Ghasidas Central University bilaspur Guru Ghasidas Central University गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय Chhattisgarh news today Vice President Jagdeep Dhankhar Chhattisgarh News