छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज

Voting for the second phase of three-tier panchayat elections : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज यानी गुरुवार  20 फरवरी को हो रहा है।

author-image
Marut raj
New Update
Voting for the second phase of three tier panchayat elections the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज यानी गुरुवार  20 फरवरी को हो रहा है। दूसरे चरण में राज्य के 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी। मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसके बाद अगले दिन यानी 21 फरवरी 2025 को मतगणना होगी।

ये खबर भी पढ़ें.... नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई

चुनाव के पहले चरण में हुई थी 81.38 फीसदी वोटिंग 

उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था। इसमें 81.38 % वोटिंग दर्ज की गई थी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। मतदान बैलेट पेपर से कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और दुकान... लागू हुआ नया नियम

 

दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित,  यहां भी वोट डाले जाएंगे 

दंतेवाड़ा जिले में जनपद पंचायत, जिला पंचायत, सरपंच और पंच पदों पर मतदान होगा। नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अंबिकापुर जिले में भी जनपद पंचायत सीतापुर और मैनपाट में मतदान होगा। दूसरे चरण के मतदान के बाद 21 फरवरी को मतगणना होगी। 

 

ये खबर भी पढ़ें.. बैरंग लौटा क्वीन्स क्लब को सील करने पहुंचा निगम का अमला...76 लाख बकाया

FAQ

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कब हो रहा है ?
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी 2025 को हो रहा है।
पहले चरण में कितनी प्रतिशत वोटिंग हुई थी ?
पहले चरण में 81.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
दंतेवाड़ा जिले में चुनाव के दौरान क्या विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं ?
दंतेवाड़ा जिले में नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

ये खबर भी पढ़ें... पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ चुनाव छत्तीसगढ़ चुनाव न्यूज local body elections 2024-25 Chhattisgarh local body elections